कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2023-24) में वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में मुनाफे में 91 फीसदी वृद्धि की सूचना दी
एकीकृत कुल एयूएम (कॉन्सॉलिडेटेड टोटल एयूएम) 1800 करोड़ रुपये हुआ
मुंबई, 20 जून, 2024: इंडेल कॉरपोरेशन की प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी इंडेल मनी ने हाल में समाप्त हुए वित्त वर्ष 2023-24 में मुनाफा बढ़कर लगभग दोगुना हो जाने की सूचना दी है. कंपनी ने बताया है कि मार्च 2024 में समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ (नेट प्रॉफिट) बढ़कर 55.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2022-23 के कुल नेट प्रॉफिट 29.19 करोड़ रुपये की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि को दिखाता है. वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का परिचालन (ऑपरेशन्स) से होने वाला कुल राजस्व (रेवेन्यू) करीब 55 प्रतिशत बढ़कर 289 करोड़ रुपये हो गया है. वित्त वर्ष 2022-23 के आखिर में यह आंकड़ा 185.23 करोड़ रुपये रहा था.
रकम (करोड़ में)
वित्तीय स्थिति वित्त वर्ष 2023-24 वित्त वर्ष 2022-23 बदलाव (प्रतिशत में)
कुल राजस्व 289.01 185.23 56%
शुद्ध लाभ 55.75 29.19 91.40%
परिचालन आधार पर सालाना कर्ज वितरण (डिस्बर्समेंट) में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है और यह 6000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पूरे साल के दौरान एकीकृत (कॉन्सॉलिडेटेड) एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) बढ़कर 1800 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यह आंकड़ा उससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी की ओर इशारा कर रहा है.
कंपनी के नतीजों पर इंडेल मनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ उमेश मोहनन ने कहा, “हमें इस बात की जानकारी देते हुए काफी खुशी हो रही है कि वित्त वर्ष 2023-24 में हमारा मुनाफा करीब 56 करोड़ रुपये रहा. नए ग्राहकों में लगातार वृद्धि, शाखाओं के विस्तार, ग्राहकों तक पहुंचने वाले कार्यक्रमों और मौजूदा डिजिटल पहलों से हमारे मुनाफे में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. यह शानदार प्रदर्शन हमारे डायनेमिक बिजनेस मॉडल और मार्केट की बढ़ती डिमांड पूरी को पूरा करने की हमारी क्षमता का परिणाम है. हम प्रभावी टेक-इंटिग्रेशन और एक्सपर्ट इंटरवेंशन के साथ बेहतरीन परिचालन दक्षता (ऑपरेशनल एफिशिएंसी) विकसित करने की दिशा में काम कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य एक सस्टेनेबल फाइनेंशियल मॉडल विकसित करना है जिसका मुख्य जोर वृद्धि और लाभप्रदता (प्रॉफिटेबिलिटी) पर होगा.”इंडेल मनी ने सभी तरह की नियामकीय जरूरतों को पूरा करते हुए अच्छे कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो (सीएआर) को बरकरार रखा है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 तक 80 से ज्यादा शाखाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा है. देश के कुल 14 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कंपनी की कुल 320 शाखाएं हैं.