नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब ग्रुप स्टेज के मुकाबले समाप्त हो चुके हैं। सुपर 8 के पहले मैच में बुधवार को अमेरिका टीम का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ। एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रन से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 194 रन बनाए। क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा 74 रन की पारी खेली। उनके अलावा एडेन मार्कराम ने 46, हेनरिक क्लासेन ने नाबाद 36 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 20 रन बनाए। जवाब में अमेरिकी टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी। एंड्रीज गौस ने सबसे ज्यादा 80 रन की पारी खेली। उनके अलावा हरमीत सिंह ने 38 और स्टीवन टेलर ने 24 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने 3 शिकार किए।