छिंदवाड़ा के देवगढ़ किला में वन विभाग द्वारा की जा रही अलावा से वसूली पर रोक
छिंदवाड़ा गोंडवाना महासभा छात्र संगठन छिंदवाड़ा एवं आदिवासी सांस्कृतिक पुरातत्व धरोहर विकास समिति देवगढ़ किला द्वारा गोंडवाना साम्राज्य के महाराजा जाट व शाह की राजधानी पुरातत्व स्थली देवगढ़ में उन्होंने अपने जीवन काल में भव्य किले का निर्माण कराया था और वर्षों से इस स्थल पर उनका साम्राज्य रहा तथा वर्तमान में इस ग्राम हजारों की संख्या में 1 समाज के लोग निवास करते हैं इको पर्यटन विकास बोर्ड मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश वन विभाग इको पर्यटन केंद्र देवगढ़ दक्षिण छिंदवाड़ा वन मंडल द्वारा इस ग्राम में आने वाले पर्यटकों के साथ-साथ आदिवासी समाज के लोगों के स्थान पर स्थापित माता चंडी देवी एवं भवानी देवी के दर्शन करने आते हैं एवं अपने सगे संबंधियों सगा जनों से मिलने भी आते हैं उनसे भी मध्यप्रदेश वन विभाग मनोरंजन एवं वन्य प्राणी अनुभव के नाम पर प्रवेश शुल्क अवैध रूप से वसूलते हैं गोंडवाना महासभा और गोंडवाना छात्र संगठन छिंदवाड़ा एवं आदिवासी सांस्कृतिक पुरातत्व धरोहर विकास समिति देवगढ़ किला इसका पुरजोर विरोध कर रही है वन विभाग द्वारा इस अवैध वसूली के खिलाफ गोंडवाना महासभा एवं गोंडवाना आंदोलन से जुड़े समस्त वन विभाग से अपील करती है कि वह दक्षिण मंडल द्वारा लिए जा रहा है प्रवेश पर रोक लगा था आदिवासी संगठनों द्वारा आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन मध्यप्रदेश एवं छिंदवाड़ा जिले की होगी