भोपाल एलएनसीटी विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन एमपीईएस द्वितीय वर्ष के विजय चौधरी ने हाल ही में सेक्रेड हार्ट कॉलेज, कोच्चि केरला में आयोजित 1st साउथ एशियन कुराश चैंपियनशिप 2024 मे अंडर 66 वेट कैटेगरी मे शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। वही विश्वविद्यालय के बीपीईएस प्रथम वर्ष के प्रचंड ने अबूधाबी यूएई में 6 से 8 मई 2024 तक आयोजित 1st जू-जुत्सु एशियन यूथ चैंपियनशिप मे अंडर 60 वेट कैटेगरी मे शानदार प्रदर्शन करते हुए सातवीं रैंक हासिल की।
खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर एलएनसीटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री जय नारायण चौकसे, डॉ. अनुपम चौकसे कुलाधिपति जेएनसीटी प्रोफेशनल युनिवर्सिटी, डॉ. धर्मेंद्र गुप्ता एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एलएनसीटी युनिवर्सिटी, प्रोफेसर डॉ. एन.के. थापक वाइस चांसलर, डॉ. अजीत सोनी रजिस्ट्रार, डाॅ. अशोक कुमार राय डॉयरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन, पंकज कुमार जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, डॉ. बी.एस. पवार एचओडी डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन, तनवंत सिंह, महेश सोधिया ने शुभकामनाएं दी।