भोपाल 19 जून सेवा भारती मध्य भारत द्वारा संचालित मातृ छाया प्रकल्प का महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती निर्मला भूरिया ने सेवा भारती के प्रांतीय सचिव विमल त्यागी और भोपाल होशंगाबाद संभाग संयोजक करण सिंह कौशिक के साथ परिस्थिति वश मातृ छाया में पल रहे शिशुओं के लालन पालन को देखा समझा सेवा भारती महानगर के मीडिया प्रभारी भगवान दास से ढालिया ने बताया इस अवसर पर श्रीमती भूरिया ने कार्य पद्धति पर संतोष जताया इस अवसर पर विशाल नाडकर्णी osd और संयुक्त निदेशक WCD,अमिताभ अवस्थी संयुक्त निदेशक WCD,आशीष सिंह सहायक संचालक भोपाल संभाग, सुनील सोलंकी DPO भोपाल WCD, रामगोपाल यादव सहायक संचालक भोपाल, विशाल आनंद श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे