आज प्रभु श्रीनाथजी को गुलाबी वस्त्र के साथ सिर पर कमल के फूल से बने हुए मुकुट से शृंगार किया गया एवं कमल की माला और प्रभु को यमुना पुलिन पर कमल से निर्मित अलोकिक सरोवर में विराजमान किया गया जिसमें 500 कमल का इस्तेमाल किया साथी में प्रभु कमल सिंहासन पर विराजमान हुए दर्शन दिया. साथ में कमल से बने इत्र का छिड़काव भी किया गया. आज प्रभु को खरबूजे का पना खास का शरबत गुलाब की बर्फी का भोग लगाया गया.,को प्रभु यमुना जी के मध्य मोगरे के कुंज में बिरजमान होकर दर्शन देंगे. 21 जून को प्रभु का प्रातः 6 बजे जेष्ठ अभिषेक किया जाएगा और संध्या में प्रभु को नियम का आम मनोरथ होगा.
मुखिया श्रीकांत शर्मा
श्री जी का मंदिर लखेरापूरा भोपाल