भोपाल । पुराने शहर के इंदिरा गांधी महिला अस्पताल में बुधवार 12 बजे से पुत्री की अस्पताल से विदाई की तैयारी जारी थी, विंटेज कार अस्पताल के गेट पर चन्दन, रोली, लगी लाड़ली लक्ष्मी स्लोगन के साथ सजी थी, यह नजारा था समाजसेवी एवं सेवा संकल्प युवा संगठन के अध्यक्ष प्रकाश मालवीय के यहां पुत्री के जन्म होने पर कन्या को अस्पताल से ग्रह प्रवेश का कराने का मालवीय ने बताया कि सामाजिक क्षेत्र में संगठन के द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” जैसे महत्वपूर्ण अभियान से जुड़े रहे हैं और भगवान के आशीर्वाद से पुत्री की प्राप्ति हुई है पुत्री का गृह प्रवेश भी धूमधाम करने का संकल्प लिया था, जिसके तारतम्य में घर आगमन पर डोल, ताशे, फूलों से सजी विंटेज कार में जुलूस के साथ कन्या का गृह प्रवेश कराया, इस अवसर पर अस्पताल के अधीक्षक , डॉक्टर, नर्स स्टाफ, ने पुत्री को लाड़ली लक्ष्मी के स्लोगन के साथ सजी विंटेज कार में बैठा कर अस्पताल से विदाई दी मालवीय परिवार ने सभी को मिष्ठान वितरित किया सभी ने पुत्री को धूमधाम से अस्पताल में से विदाई दी इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी चेतन भार्गव, मनोज भटनागर, राहुल साहू, यश जैन, सुमित मालवीय सहित परिवार जन एवं समस्त कर्मचारी मौजूद रहे