तात्या टोपे नगर स्टेडियम में 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक भावना योग कार्यक्रम के परप्रेक्ष्य में टीन शेड दिगम्बर जैन मंदिर में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। उक्त प्रेस वार्ता में परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य, गुणायतन प्रेरणा, भावना योग प्रवर्तक, शंका समाधान जनक, मुनि श्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज ससंघ का पावन मंगल सानिध्य प्राप्त हुआ। मुनि श्री प्रमाण सागर महाराज जी ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन दिए तथा भावना योग के महत्व को भोपाल शहर के प्रिंट, डिजिटल तथा यू-ट्यूब से जुड़े पत्रकार समूह के समक्ष रखा। इस अवसर पर पत्रकारों द्वारा भावना योग को लेकर प्रश्न भी किए गए जिनके विस्तार पूर्वक उत्तर आचार्य श्री ने प्रदान कर जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। हेमलता जैन रचना ने बताया कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित टीटी नगर स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, 21 जून को सुबह 06.00 बजे से भावना योग शिविर का भव्य ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है। जिस तरह योग हमारे शरीर को स्वस्थ्य, मन को शांत और आनन्दित करता है उसी प्रकार भावना योग द्वारा भी प्रकृति से सामन्जस्य बनाने एवं हमारे आसपास, परिवार एवं समाज के द्वारा किए गए कार्यों के लिए धन्यवाद देने का एक सरल, सहज साधन उपलब्ध होता है साथ ही साथ सकारात्मक सोच के संचार का भी सशक्त माध्यम प्राप्त होता है।
“मंगल-मंगल होय जगत् में, सब मंगलमय होय।
इस धरती के हर प्राणी का, मन मंगलमय होय॥”
इन विचारों के साथ इस अद्भुत अवसर पर श्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज ससंघ के पावन मंगल सानिध्य में साधना करने का सुअवसर प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम के निवेदक गुणायतन परिवार भोपाल ने बताया कि स्वस्थ जीवन का आधार योग ही है। यह हमारी अंतरात्मा से संवाद का मार्ग भी है। हमारे जीवन में सत्, चित् और आनन्द का विशेष महत्व है और ये सब हमें प्रकृति के सानिध्य में ले जाकर कृतज्ञता का भाव जगाते हैं जो कि हमें, हमारे वातावरण, परिवार, समाज, देश और संसार को खु़शहाल बनाने में निश्चित ही सहायता करते हैं और जीवन में बेहतर करने की निरंतर प्रेरणा देते हैं। यह अवसर सभी को अपने जीवन को एक नए आयाम पर ले जाने हेतु तैयार करने में अपनी महत्पूर्ण भूमिका निभाएगा। इस कार्यक्रम को आयोजित करके श्री दिगंबर जैन पंचायत कमेटी, ट्रस्ट, भोपाल आपके तन को स्वस्थ्य, मन को मस्त और आत्मा को पवित्र बनाने का स्वर्णिम अवसर प्रदान कर रहा है। अपने तन और मन को ’भावना योग’ के माध्यम से संवारने और खुशहाल जीवन की ओर एक और कदम बढ़ाने के लिए समस्त भोपाल का जन-जन सादर आमंत्रित है।