भोपाल, 19 जून. मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी गुरूवार, 20 जून को छिंदवाड़ा जिले की विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा जायेंगे। प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी 20 जून को प्रातः 6 बजे भोपाल से कार द्वारा भोपाल से नरसिंहपुर होते हुये दोपहर 12 बजे छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा पहुंचेंगे। श्री पटवारी अमरवाड़ा में आसन्न विधानसभा उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित नामांकन रैली में शामिल होंगे और वहां जनसमुदाय को संबोधित करेंगे।राजीव सिंह ने बताया कि श्री पटवारी के साथ मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्रीद्वय सज्जन सिंह वर्मा, सुखदेव पांसे और होशंगाबाद के लोकसभा प्रत्याशी रहे संजय शर्मा भी नामांकन रैली में शामिल होंगे।
श्री पटवारी उसी दिन दोपहर 2 बजे अमरवाड़ा से प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे भोपाल पहुंच जायेंगे।