भोपाल, 20 जून .अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गुल्लक भेंट करने वाली गुल्लक टीम ने आमजनों और कांग्रेसजनों को ‘मोहब्बत का शरबत’ पिलाकर और केक काटकर राहुल गांधी जी का जन्मदिन मनाया और मोहब्बत का फैगाम दिया। इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया। गुल्लक टीम ने श्री राहुल गांधी को यात्रा के दौरान गुल्लक भेंट की थी, इस दौरान श्री राहुल गांधी ने गुल्लक भेंट करने वाले बच्चों को गुल्लक टीम का नाम दिया था। बच्चों की इस टीम ने राहुल गांधी की कन्याकुमार से कश्मीर तक नफरत के बीच मोहब्बत की दुकान खोलने निकाली गई पद यात्रा से प्रभावित उन्हें अपनी पॉकेटमनी बचाकर गुल्लक भेंट की थी। गुल्लक टीम के सदस्य जतिन परमार, यश राज परमार, राजकुमार परमार, जिया परमार, पदयात्रा के दौरान भारत यात्री रहे राजेश वर्मा ने संयुक्त बताया कि श्री राहुल गांधी जी नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान लगाने वाले, भारत वर्ष की जनता की बुलंद आवाज, संविधान के रक्षक, युवाओं को ऊर्जा देने वाले, भगवान शंकर के अनन्य भक्त और एक सच्चे और राष्ट्रभक्त सिपाही हैं। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी राजीव सिंह, मुकेश नायक, कुणाल चौघरी, मितेन्द्र दर्शन सिंह यादव, भूपेन्द्र गुप्ता, आशुतोष चौकसे, अवनीश बुंदेला, विवेक त्रिपाठी, जितेन्द्र मिश्रा, स्वदेश शर्मा, रवि वर्मा, आनंद जाट, मिथुन अहिरवार, अपराजिता पांडे, प्रदीप अहिरवार, सादाब खान, मुकेश बंसल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एवं आमजनों ने मोहब्बत का शरबत पीकर श्री राहुल गांधी जी की देश की जनता के प्रति मोहब्बत का पैगाम देकर जन्मदिन मनाया।