नवनियुक्तअधिकारी कर्मचारियों की स्वागत में आयोजन हुआ सम्मान समारोह

सिंगरौली –विगत दिवस ट्राइबल गोंडवाना अधिकारी कर्मचारी संघ के तत्वाधान में अंबेडकर भवन एनसीएल कॉलोनी निगाही मैं विभिन्न पदों पर एनसीएल सिंगरौली मैं भर्ती हुए नए मेहमान अधिकारी कर्मचारियों के स्वागत के लिए सम्मान समारोह टीएल मरावी एनसीएल निगाही के अध्यक्षता मैं कार्यक्रम का आयोजन किया गया सभी मेहमान कर्मचारियों को हल्दी चावल से टीका लगाकरऔर पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गयाऔर सभी ने अपना अपना परिचय देकर संगठन की सदस्यता लिए मंच संचालन कर रहे मंगलेश् वरकड़े एवं कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं के द्वारा कहाकि हम सभी एनसीएल परिवार अपने स्वयं की सुरक्षा रख कर परिवार और समाज के जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए कंपनी की उत्पादन मैं सफल योगदान देना है जिससे राष्ट्र हित में जरूरी संसाधनों को कोयले की पूर्ति हो सके !



आर एल मरावी ,संत कुमार मार्को, विनोद मरावी ,झनक मसराम ,पवन मसराम ,ध्यान सिंह वरकडे ज्ञानचंद्र भवेदी , मुन्नीलाल , अमृतलाल तेकाम, डी डी सिंह, बी एल तेकाम , शिवप्रसाद ,सुमरन उइके, सुरेंद्र इनवाती ,डी एस मरावी, पवन गाेड, राजेश उईके , सहदेव पाेरते ,नागेंद्र मरकाम कुबेर मरकाम सुरेश धुर्वे ,संदीप मरावी,संतोष मर्सकोले , अनिल, अरविंद इत्यादि शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *