सर्व रजक समाज युवक -युवती का परिचय सम्मेलन आयोजित

भोपाल, 16 जून। बेटियां पढ़ेंगी तो परिवार शिक्षित होगा। परिवार शिक्षित होगा तो समाज अपने आप शिक्षित होगा।यह बात प्रदेश सर्व रजक समाज के अध्यक्ष आर एल भारके ने समाज के द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही । संत श्री गाडगे बाबा रजक समाज सेवा संघ एवं मैरिज ब्यूरो के तत्वावधान में सर्व रजक समाज का 16 वां अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन भोपाल के मानस भवन में आयोजित कि गया। समाज के वरिष्ठ संरक्षक सदस्य देवी दयाल भारती, केके मनवारे ने बताया कि समाज द्वारा 15 परिचय सम्मेलनों की सफलता के बाद रविवार को 16 परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया है। सम्मेलन में 300 विवाह योग्य युवक युवतियों ने जीवनसाथी को लेकर अपना परिचय दिया। मध्यप्रदेश सहित 18 राज्यों से आए युवक युवतियों ने परिचय दिया। सम्मेलन आयोजित करने का उद्देश्य विवाह योग्य युवक युवतियों को जीवनसाथी तलाशने के लिए मंच प्रदान किया गया है। सम्मेलन में उच्च शिक्षित डाक्टर, इंजीनियर, वकील और अन्य शिक्षित युवक युवतियों ने बेहिचक परिचय दिया गया। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों के द्वारा इस अवसर पर बेटी पढ़ाओ और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
परिचय सम्मेलन में वरिष्ठ संरक्षक सदस्य देवी दयाल भारती, केके मनवारे,पवन रजक,पीडी रजक,पूरन लाल कनौजिया,ओपी मोदे,वीं के विलैटे, जयचन्द्र कनौजिया, गजानंद रजक, सर्व रजक समाज के प्रदेश अध्यक्ष आर एल भारके, कार्यकारी अध्यक्ष माधव मालवीय, लालचंद्र भारके, प्रेम मालवीय, श्याम लाल मालवीय, रंजीत कनौजिया, रमेश लश्करी, कौशल्या रजक, नानकचंद निर्वाण,राजू मालवीय,कमलेश मालवीय, संजय मालवीय,एल एस भारके, अर्चना सोलंकी, जयराम मालवीय, प्रदीप मालवीय, शेर सिंह मालवीय, दुर्गेश रजक, संतोष रजक, राजकुमार बाथम, राजकुमार मालवीय, राजेश कुंसारिया,राजेश कुमार वाथरे, वैशाली मालवीय, सुषमा रजक और गजेन्द्र रजक सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *