भोपाल, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 16 जून को किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन वार्ड नं 27 स्थित कमला नेहरू स्कूल प्रांगण में गंगा दशहरा के पावन पर्व पर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजक मोतीलाल ठाकरे ने बताया कि राजीव नगर शिक्षा एवं कल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कयी विवाह योग्य युवक युवतियां धार्मिक रीति-रिवाजों और मंत्रोच्चारण के साथ सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंधेंगे। ठाकरे ने बताया कि दक्षिण पश्चिम से भाजपा विधायक भगवान दास सबनानी और नगर निगम भोपाल अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की मौजूदगी और आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विवाह सम्मेलन में कन्याओं को 51 हजार रुपए की राशि और उपहार प्रदान किया जाएगा।