भार्गव ब्राह्मण समाज युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष चेतन भार्गव को मनोनीत किया गया है श्री भार्गव को राजेंद्र दास जी महाराज ने आशीर्वाद दिया ।प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा शंकर भार्गव द्वारा भार्गव ब्राह्मण समाज की युवा शाखा का अध्यक्ष चेतन भार्गव प्रदेश कार्यकारणी सदस्य भाजपा को मनोनित किया गया श्री भार्गव प्रदेश में समाज के युवाओं को संगठित कर सामाजिक कुरूतियो को दूर करने के लिय संस्कारित करेंगे । उनके मनोनयन पर राजेंद्र दास जी पीठाधीश्वर मलूक पीठ श्रीधाम वृदावन, राघवेंद्र शर्मा,अरविंद दुबे , संजीव शर्मा,विपिन भार्गव,बसंत भार्गव,अनिमेष भार्गव,अनिल भार्गव ट्रस्ट अध्यक्ष,अजय दुबे,अनिल भार्गव वायू ,बच्चन आचार्य,अमित चतुर्वेदी भोपाल,अनिल भार्गव गुना,पंकज शर्मा,आनंद भार्गव सहित
प्रदेश पदाधिकारी तथा जिला शाखाओं ने बधाई दी है ।