विश्व वरिष्ठजन दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस पर संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन

भोपाल, 14 जून 2024: विश्व वरिष्ठजन दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस के अवसर पर आज शासकीय होम्योपैथिक महाविद्यालय सभागार, आयुष परिसर, भोपाल में एक संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हेल्पज इंडिया और शासकीय होम्योपैथिक महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। कार्यशाला का विषय था “वरिष्ठ जनों की देखभाल हेतु एक समावेशी अनुकूल वातावरण का निर्माण: साझेदारी को उत्प्रेरित करना”। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ जनों की देखभाल के लिए एक समावेशी और अनुकूल वातावरण का निर्माण करना था, जिसमें समाज के सभी वर्गों – शिक्षक, युवा, उद्योगपति, सरकारी और गैर-सरकारी संगठन, परिवार के सदस्य एवं अन्य सभी शामिल हो सकें। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे दीप प्रज्वलन से हुआ। दीप प्रज्वलन के पश्चात हेल्पज इंडिया के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक श्री वेणु पिल्लई ने वरिष्ठ जनों की वर्तमान परिस्थितियों और समस्याओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि किस प्रकार वरिष्ठ जनों के साथ दुर्व्यवहार होता है और उनकी समस्याएँ क्या होती हैं।

इसके बाद हेल्पज इंडिया की राज्य प्रमुख श्रीमती संस्कृति खरे ने रिपोर्ट रिलीज कर विभिन्न आंकड़ों को साझा किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी भारत के कई राज्यों के प्रमुख शहरों में हेल्पज इंडिया द्वारा रिसर्च किया गया, जिसके महत्वपूर्ण निष्कर्ष प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों ने वरिष्ठ जनों की देखभाल हेतु समावेशी और अनुकूल वातावरण के निर्माण में समाज के विभिन्न वर्गों के योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथियों में डॉ. शैलेश साकल्ले (डिप्टी डायरेक्टर, एनएचएम), डॉ. एस. के. मिश्रा (प्रधानाचार्य, शासकीय होम्योपैथिक कॉलेज), डॉ. मनी नायर (सीनियर फैकल्टी, माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी), श्री एस. एस. सक्सेना (अध्यक्ष, सीनियर सिटीजन फोरम) और डॉ. सुनीता तोमर (विभागाध्यक्ष, शासकीय होम्योपैथिक कॉलेज) विशेष रूप से शामिल थे।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा, सीनियर सिटीजन और परिवार के सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर हेल्पएज इंडिया ने शासकीय होम्योपैथिक अस्पताल को वॉकर और स्टिक भेंट किये ताकि अस्पताल में वरिष्ठ जनों के काम आ सके। अंत में, हेल्पज इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आयोग अवस्थी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए सबके सहयोग की अपेक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *