उज्जैन के महाकाल मंदिर में स्थितियां कुछ ऐसी हो चुकी है कि सप्ताह में दो से तीन ऐसे मामले सामने आ ही जाते हैं, जिसमें श्रद्धालुओं के साथ किसी न किसी प्रकार की ठगी हो जाती है। श्री महाकालेश्वर मंदिर का पुजारी बताकर भस्म आरती करवाने के नाम पर 13500 रुपये ठगी का एक मामला थाना महाकाल पर पहुंचा है, जिसमें श्रद्धालुओं ने धोखेबाज के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चंदर पिता रघुनाथ सिंह निवासी देवाशीष नगर उत्तर प्रदेश 10 दिनों पहले बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए थे। जहां अर्जुन पिता ईश्वरलाल त्रिवेदी निवासी खाचरोद ने उन्हें खुद का परिचय महाकाल मंदिर के पुजारी के रूप में दिया था और ऑनलाइन भस्म आरती करवाने के नाम पर 13500 रुपए अपने खाते में डलवा लिए थे।चंदर सिंह ने अर्जुन के द्वारा बताए गए खाते में यह राशि तो डाल दी, लेकिन जब दर्शन करवाने का समय आया तो अर्जुन ने फोन ही नहीं उठाया वर्मा ने बताया कि इस मामले में चंदर की शिकायत पर जांच की जा रही है, जिसके बाद धोखेबाज के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा।