शपथ लेने के बाद PM मोदी ने चंद्रबाबू को गले लगाकर उन्हें बधाई दी. वहीं पवन कल्याण ने भी अपने भाई चिरंजीवी और सुपरस्टार रजनीकांत से आशीर्वाद लिया.
तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के चीफ एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मुख्यमंत्री के तौर पर ये उनका चौथा कार्यकाल होगा. इसी के साथ उन्होंने प्रदेश में सबसे ज्यादा बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री JP नड्डा भी मौजूद रहे.
CM नायडू के बाद अभिनेता और नेता बने पवन कल्याण ने मंत्री पद की शपथ ली. वो आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM होंगे. शपथ लेने के बाद PM मोदी ने चंद्रबाबू को गले लगाकर उन्हें बधाई दी. वहीं पवन कल्याण ने भी अपने एक्टर-पॉलिटिशियन भाई चिरंजीवी और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत से आशीर्वाद लिया. चंद्रबाबू के बेटे नारा लोकेश ने तीसरे नंबर पर मंत्री पद की शपथ ली.
चंद्रबाबू नायडू की कैबिनेट में, उनके बेटे और TDP महासचिव नारा लोकेश, पवन कल्याण के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के अत्चन्नायडू और जनसेना पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति के अध्यक्ष नादेंडला मनोहर प्रमुख तौर पर शामिल हैं.
TDP के मंत्रियों में 17 नए चेहरे हैं, जबकि बाकी 3 पहले भी मंत्री रह चुके हैं. जनसेना पार्टी से नादेंडला मनोहर और कंडुला दुर्गेश भी कैबिनेट में शामिल हैं, जबकि BJP से एकमात्र विधायक सत्य कुमार यादव ने मंत्री पद की शपथ ली.
नायडू की कैबिनेट में सीनियर नेता एन मोहम्मद फारूक एकमात्र मुस्लिम चेहरा हैं, जबकि तीन महिलाएं भी उनकी कैबिनेट में शामिल हैं.