जबलपुर I देश में एनडीए की सरकार के गठन के साथ ही जनता दल यू में हर्ष उल्हास के साथ उत्साह आज जबलपुर में देखने मिला जब प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल के साथ कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ अपनी खुशी जाहिर की बल्कि ढोल धमाकों के साथ मिष्ठान का वितरण भी किया I
इस अवसर पर जनता दलों के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि एनडीए में जनता दल यू के शामिल होने के साथ ही मंत्रिमंडल में सहयोगी बनने पर समाजवादी विचारधारा को बल मिलेगा और दलित वंचित पिछड़े वर्ग की आवाज मंत्रिमंडल में सुनाई देगी उन्होंने कहा है जब-जब एनडीए की सरकार में जनता दल यू शामिल हुआ है तब तक पूरे मध्य प्रदेश को फायदा हुआ है विशेष कर जबलपुर को जो भी बड़ी उपलब्धि मिली इसी दौर में मिली चाहे वह रेलवे जोन हो ट्रिपल आईआईटी हो डुमना एयरपोर्ट हो ब्रॉड गेज का विस्तार हो या फूड कॉरपोरेशन आफ इंडिया का सेंट्रल ऑफिस यह सब जदयू के एनडीए में मंत्रिमंडल में शामिल होने के दौरान ही मिला I
उन्होंने कहा मध्य प्रदेश की एक बहुत बड़ी आवश्यकता विधान परिषद की है मध्य प्रदेश में जातिगत गणना की है और मध्य प्रदेश में मां नर्मदा में उत्खनन की है इन बातों को लेकर जदयू अपनी आवाज उठाएगा इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने भी अपने विचार रखें कार्यक्रम में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के इमाम खान प्रदेश सचिव डॉ महेश सोंधिया एडवोकेट आर जी वर्मा सुरेश बर्मन एडवोकेट नवनीत झा शेख सिकंदर मिथिलेश यादव मुश्ताक अली कंचन चौधरी शिवी रजक आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे