मशहूर कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा कथित हत्या मामले में मंगलवार को गिरफ्तार

बेंगलुरु:दर्शन थुगुदीपा मशहूर कन्नड़ एक्टर हैं और उन्हें पुलिस ने कथित हत्या मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया है. 47 वर्षीय एक्टर और उनके सहयोगियों को मैसूर में एक होटल से रेणुकास्वामी की हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया है. रेणुकास्वामी की हत्या 8 जून को बेंगलुरु के कामाक्षीपाल्या पुलिस स्टेशन के अंतरगत आने वाले क्षेत्र में की गई थी और उसका शव 9 जून को पुलिस द्वारा बरामद किया गया था.  स्वामी का शव कामाक्षीपाल्या क्षेत्र के नाले से बरामद किया गया था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक स्वामी एक फार्मा कंपनी में काम करता था और मूल रूप से चित्रदुर्ग का रहने वाला था. कथित तौर पर कहा जा रहा है कि मृतक ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में एक फिल्म एक्ट्रेस पर अपमानजनक कमेंट्स किए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा को अश्लील मैसेज भेज रहा था. स्थानीय लोगों द्वारा हत्या की सूचना दिए जाने के बाद यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया. इस मामले में पुलिस द्वारा पवित्रा गौड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.  सूत्रों के मुताबिक स्वामी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उसकी हत्या की गई है. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक जांच शुरू किए जाने के बाद इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन्होंने मामले से जुड़ी अहम जानकारी भी सांझा की है. उनकी स्टेटमेंट के आधार पर ही पुलिस ने दर्शन को कस्टडी में लिया है.

कौन हैं दर्शन थुगुदीपा?

दर्शन थुगुदीपा को दर्शन के नाम से जाना जाता है और वह प्रोड्यूसर और फिल्म एक्टर हैं. मुख्य रूप से वह कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में ही काम करते हैं. कन्नड़ सिनेमा में वह बेहद मशहूर हैं और उन्होंने 2006 में अपना खुद का थुगुदीपा प्रोडक्शन्स शुरु किया था. दर्शन ने 2002 में फिल्म मजेस्टिक से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों जैसे कि कारिया, कलासीपाल्या, गाजा, नवग्रह, सारथी, बुलबुल, यजामना और रोबर्ट आदि में काम किया है. वह आखिरी बार 2023 में रिलीज हुई फिल्म काटेरा में नजर आए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *