नई दिल्ली। IND vs PAK Live Score: भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से शुरू होगा। टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में भारत का पलड़ा पाकिस्तान के खिलाफ भारी है। भारत ने अभी तक खेले गए 7 मुकाबले में से 6 जीते हैं, जबकि उसे एक बार हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमें 8वीं बार एक दूसरे के आमने-सामने होंगी।
विराट कोहली पर होगा दबाव
यूं तो विराट कोहली का बल्ला हमेशा ही पाकिस्तान के खिलाफ चला है, लेकिन ओपनिंग मैच में आयरलैंड के खिलाफ वह 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। पाकिस्तान के खिलाफ उन पर रन बनाने का दबाव होगा। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 83 रन की पारी खेली थी।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान की संभावित टीमः-
बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सईद अयूब, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ और नसीम शाह