18वें मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (मिफ) के लिए चुनी गई जनसम्पर्क मप्र. की फिल्म “अजय ध्वजा”

भोपाल। जनसम्पर्क मध्यप्रदेश के उपक्रम मध्यप्रदेश माध्यम द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री फिल्म “अजय ध्वजा” 18वें मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2024 (मिफ) में दिखाई जाएगी। विश्व के चुनिंदा फिल्म फेस्टिवल्स में शामिल मिफ का शुभारंभ 15 जून को शाम 5 बजे मुंबई के नरेमन पॉइंट स्थित नेशनल परफोर्मिंग आर्ट्स सेंटर में होगा। फेस्टिवल के लिए फिल्म अजय ध्वजा का चयन “भारत अमृत काल में” केटेगरी में किया गया है। फिल्म में भारत देश के राष्ट्रीय ध्वज की गौरवगाथा और इतिहास का विस्तार से संगीतमय चित्रण किया गया है। फिल्म का निर्देशन और छायांकन मध्यप्रदेश माध्यम के फिल्म प्रभाग के शाखा प्रमुख संजय विजयवर्गीय ने किया है। इसके पहले भी उनकी कई फिल्मों को अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। फिल्म में संगीत सार्थक नकुल ने दिया है। फिल्म के एडिटर रवि सिंह और एसोसिएट सिनेमेटोग्राफर सैय्यद रिजवान हैं। आयुक्त जनसंपर्क श्री संदीप यादव और संचालक जनसम्पर्क श्री रोशन सिंह ने फिल्म की टीम को बधाई दी।
भोपाल पोलिटेक्निक कॉलेज की ब्रांच फिल्म टेक्नोलॉजी एंड टीवी प्रोडक्शन से फिल्म विधा में प्रशिक्षण प्राप्त विजयवर्गीय को मध्यप्रदेश शासन द्वारा सिंहस्थ सेवा सम्मान 2016 और नमामि देवी नर्मदा सेवा यात्रा सम्मान 2017 से भी पुरस्कृत किया जा चुका है। 17वें मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2022 (मिफ) में भी मध्यप्रदेश माध्यम द्वारा निर्मित लघु वृत्तचित्र आत्मनिर्भर भारत का चयन हुआ था और पुरस्कृत किया गया था। जिसका निर्देशन और छायांकन भी विजयवर्गीय द्वारा ही किया गया था।
फेस्टिवल में ये भी रहेगा खास
सात दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में फिल्म जगत से जुड़ी देश दुनिया की कई नामी हस्तियां शिरकत करेंगी। यहां विभिन्न केटेगरी में अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की कई फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही यहां पर उभरते हुए फिल्म मेकर्स के लिए वर्कशॉप, मास्टर क्लासेस और पेनल डिस्कशन भी आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट और एनिमेशन फिल्मों के लिए मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (मिफ) नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कार्पोरेशन आफ इंडिया, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रत्येक दो वर्ष में मुंबई शहर में आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह है। यह वर्ष 1990 में शुरू किया गया था, और यह डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट और एनिमेशन फिल्मों पर केंद्रित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *