आज की युवा पीढ़ी में फेस ऑन कॉम्पीटिशन का बड़ा बोलबाला है। डिबेट हो, सिंगिंग हो या फिर डांसिंग हो, वन-ऑन-वन प्रतिभा दिखाने में युवा तेजी से आगे आ रहे हैं। ब्रेक डांसर्स के हुनर को पूरी दुनिया में पहचाने दिलाने भोपाल के एवी स्टेपअप स्टूडियो में रेड बुल बीसी वन साइफर इंडिया 2024 चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। शहर में इस तरह का कॉन्टेस्ट पहली बार देखने को मिला, जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के 40 से ज्यादा कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया। जज के रूप में उपस्थित जूनियर बोसिला बान्या (बी-बॉय जूनियर) ने सभी प्रतिभाशाली बी-बॉएज़ और बी-गर्ल्स में से श्रेष्ठ का चयन करते हुए, अंकित और लक्की का चयन क्वालीफायर के रूप में किया। बी-बॉय जूनियर हैंडस्टैंड एक्रोबेटिक्स के लिए देश-विदेश में काफी लोकप्रिय हैं। सिटी क्वालीफायर के लिए भोपाल के अलावा तीन और शहरों में यह कॉन्टेस्ट किया जा रहा है, जिनमें कोलकाता, नई दिल्ली और मुंबई के नाम शामिल हैं। इसमें जगह बनाने वाले टॉप बी-बॉएज़ और बी-गर्ल्स को 4 जुलाई को बेंगलुरु में अपने बेहतरीन पॉवर मूव्स, टॉप रॉक स्टेप्स, फुटवर्क, फ्रीज़, ट्रिक्स का हुनर दिखाने और बेंगलुरु सिटी साइफर का अनुभव करने का भी मौका मिलेगा। भारत का फाइनल 6 जुलाई को बेंगलुरु के मैनफो कन्वेंशन सेंटर में होगा। 16 बी-बॉएज़ और बी-गर्ल्स को रेस से बाहर करते हुए, एक बी-बॉय और एक बी-गर्ल, ब्राजील के रियो डी जनेरियो में भारत की ओर से रेड बुल बीसी वन लास्ट चांस साइफर में परफॉर्म करेंगे। यह आयोजन 7 दिसंबर, 2024 को होगा।