पीठ थपथपाई और गले लगाया, जब अपने ‘हनुमान’ को पीएम मोदी ने यूं दी शाबाशी

पटना/नई दिल्ली: पुराने संसद भवन में आज प्रधानमंत्री मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया। पीएम मोदी अब 9 जून को तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। एनडीए संसदीय दल की बैठक के दौरान आज अलग ही नजारा देखने को मिला। पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने भाषण से महफिल लूट ली तो वहीं बाद में हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान ने भी लोगों का मन जीता। अपनी बात रखने के बाद चिराग पासवान जैसे ही पीएम मोदी से मिलने गए, मोदी ने अपने हनुमान को पीठ थपथपाकर और गले लगाकर शाबाशी दी। प्रधानमंत्री को संसदीय दल का नेता चुनने के लिए एनडीए दल के हर नेता को मौका दिया। लोक जनशक्ति पार्टी के चीफ चिराग पासवान ने स्टेज में आते ही पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांध दिए। चिराग ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा जो प्रस्ताव आया है, मैं अपनी पार्टी LJP (रामविलास) की तरफ से NDA संसदीय दल के नेता पद पर नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं मेरे प्रधानमंत्री को बधाई देता हूं। लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करना कोई सामान्य बात नहीं है। चिराग ने आगे कहा कि दब हम लोग क्षेत्र में जाते थे, तो आपको लेकर लोगों में काफी उत्साह रहता था। आप ही के कारण हम लोग गर्व से कहते हैं कि भारत दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने एनडीए की तीसरी जीत पर कहा कि चह आपके कारण ही मुमकिन हो पाया है और 2047 तक विकसित भारत के संकल्प में आपके साथ हैं।

पीएम मोदी ने लगाया गले, थपथपाई पीठ
पीएम मोदी ने इसके बाद चिराग पासवान को गले लगाया और पीठ थपथपाई। उस समय यह पल हर कोई कैद कर रहा था। सोशल मीडिया पर भी चिराग को गले लगाना वालाल वीडियो चर्चा में है। बता दें कि एलेजेपी के सांसद चिराग पासवान कई मौकों पर पीएम मोदी की खुलकर तारीफ करने के साथ खुद को उनका हनुमान बता चुके हैं। एनडीए की सरकार बनने के बाद चिराग ने पूरा समर्थन देने का वादा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *