भोपाल जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल में आज 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं छात्र संगोष्ठी का आयोजन एनसीसी यूनिट द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि एस.डी.ओ.पी. ईटखेड़ी मंजू चौहान द्वारा महाविद्यालय में वृक्षारोपण कर छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में प्रेरित किया गया। कार्यक्रम को “गो-ग्रीन ब्रीथ ग्रीन” की थीम पर आयोजिन किया गया। छात्रों ने पोस्टर मेकिंग और संगोष्ठी में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन एन.सी.सी. आफीसर लेफ्टिनेंट अनुराग चौकसे ने किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्ष लोधी, द्वितीय स्थान सागर द्विवेदी तृतीय स्थान रोबिन रूजर ने प्राप्त किया। इसी प्रकार स्पीच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कौस्तुभ खरे, द्वितीय स्थान अपर्णा पांडेय और तृतीय स्थान अयान खान ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में डॉ. मीतू सिंह, वाइस चांसलर, जेएनसीटीपीयू, दुर्जन सिंह बरकरें निरीक्षक इंटखेडी, प्रो. मोहित पंड्या, रजिस्ट्रार, जेएनसीटीपीयू प्राचार्य डॉ. नेत्रपाल सिंह, डीन डॉ. बी.एल. राय, उपस्थित रहे।