आखिरी ओवर में हाई-वोल्टेज ड्रामा, ओमान के इस बॉलर के आगे 5 रन बनाने को तरसा नामीबिया
नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के तीसरे मैच में नामीबिया और ओमान के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। सांस रोक देने वाले इस मैच में नामीबिया ने ओमान के जबड़े से जीत छीनी। मैच में नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए ओमान की टीम ने 109 रन का स्कोर खड़ा किया।इसके जवाब में नामीबिया की टीम ने भी अंतिम गेंद पर 109 रन बना लिए और मैच सुपर ओवर में चला गया। सुपर ओवर में नामीबिया ने 21 रन बनाए, जिसके जवाब में ओमान की टीम 10 रन ही बना सकी और सुपर ओवर में नामीबिया ने मैच जीत लिया।वहीं, सुपर ओवर से पहले हुए मैच के आखिरी ओवर में ओमान टीम के गेंदबाज मेहरान खान ने किफायती ओवर डाला। नामीबिया की टीम को आखिरी ओवर में पांच रन की दरकार थी, लेकिन मेहरान खान ने शानदार गेंदबाजी कर दो विकेट लेकर सिर्फ 4 रन ही लुटाए। इसके साथ ही मेहरान खान ने इतिहास रच दिया।दरअसल, नामीबिया बनाम ओमान (Namibia vs Oman) के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें मैच सुपर ओवर में गया। सुपर ओवर में 39 साल के डेविड विसे की आठ गेंद में 9 रन की सुस्त पारी ने नामीबिया को सुपर ओवर में पहुंचाया। सुपर ओवर से पहले मैच के दौरान एक वक्त लग रहा था कि नामीबिया की टीम आसानी से 109 रन चेज कर लेगी, लेकिन लगातार विकेट गिरते चले गए। फिर आखिरी ओवर में मीडियम पेसर मेहरान खान ने गेंदबाजी की और पांच रन बनाने की पूरी कोशिश की।शुरुआती तीन गेंदों में दो विकेट लेकर उन्होंने मैच का पूरा रुख पलट दिया। आखिरी गेंद पर नामीबिया को दो रन बनाने थे और एक रन पर मैच टाई होना था। ऐसे में मेहरान ने अनुभवी डेविड विसे को बड़ा शॉट खेलने से रोका और सिर्फ सिंगल लेकर नामीबिया 109 रन ही बना पाया। मेहरान ने आखिरी ओवर में 4 रन लुटाने के साथ 2 विकेट चटकाए।