मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden on Kohli vs Rohit Sharma) ने एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) से ओपनिंग कराने पर जोर दिया है. हेडन ने सीधे तौर पर कहा है कि यदि कोहली ओपनिंग नहीं कर रहे तो मुझे लगता है कि उनके लिए टीम में जगह नहीं है. बता दें कि भारत औऱ आयरलैंड के बीच मैच 5 जून को खेला जाएगा. उससे पहले वार्म अप मैच में बांग्लादेश को भारत ने 60 रन से हराया था. अभ्यास मैच में भारत की ओर से ओपनिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ली थी. हालांकि सैमसन फ्लॉप रहे थे. लेकिन सैमसन से ओपनिंग करने के बाद ये कयास लग रहे हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप मैचों में रोहित और विराट ओपनिंग की जिम्मेदारी ले सकते हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन ने भारत की प्लेइंग इलेवन (Matthew Hayden on India Playing XI) को लेकर अपनी राय दी है और सीधे तौर पर कहा है कि भारत को कोहली और जायसवाल से ओपनिंग करवानी चाहिए. हेडन ने कहा, “आपको लेफ्ट और राइट का कॉम्बिनेशन रखना होगा. आप लगातार पांच दाएं हाथ के बल्लेबाजों को नहीं रख सकते. कोहली को ओपनिंग करनी होगी या फिर वह मेरी टीम में नहीं खेलेंगे. कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं उनको ओपनिंग ही करनी चाहिए. “हेडन ने आगे कहा, “मैच के लिए मेरी संभावित XIमें मैं बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष पर बाएं-दाएं संयोजन को रखना चाहूंगा., ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने जोर देकर कहा कि या तो कोहली भारत के लिए ओपनिंग करेंगे या उनकी टीम में कोई जगह नहीं बनती है.अपनी बात आगे ले जाते हुए हेडन ने कहा, ” रोहित नंबर 4 पर सबसे उपयुक्त होंगे. मध्य-क्रम में रोहित नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त होंगे रोहित एक बहुमुखी खिलाड़ी हैं और मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने से नहीं कतराते हैं. टी-20 क्रिकेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए उनका रिकॉर्ड शानदार है. और वह मध्य क्रम को मजबूती दे सकते हैं. “हेडन ने जो 11 खिलाड़ियों का चुनाव किया है उसमें उन्होंने ओपनर के तौर पर कोहली और जायसवा सको जगह दी है, वहीं, नंबर 3 पर हेडन की पसंद सूर्यकुमार यादव हैं. इसके अलावा नंबर 4 पर रोहित शर्मा, नंबर 5 पर ऋषभ पंत, नंबर 6 पर हार्दिक पंड्या हेडन की पसंद बने हैं.
मैथ्यू हेडन की प्लेइंग इलेवन (Matthew Hayden India Probable XI)
विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्य कुमार यादव, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह