जयपुर। देश व्यापी सियासी गर्माहट के बीच राज्य में पिछले 2-3 दिन से मौसम का मिजाज भी बिगड़ा हुआ है। सोमवार को भी जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर संभाग में दोपहर बाद बादल गरजने के साथ कहीं-कहीं आंधी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक 13 और 14 मई को दोपहर बाद उदयपुर, जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं आंधी बारिश का दौर दर्ज होने और शेष भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने सलाह दी है कि आंधी बारिश के दौरान पेड़ों औऱ जर्जर इमारतों के नीचे खड़े होकर शरण ना लें।
फिर चढ़ेगा राजस्थान का पारा, लू की संभावनाः
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 72 घंटों के दौरान सूरज फिर आंखें तरेरेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री बढ़ोतरी होने और 15 मई को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की संभावना है। 16 मई से राज्य में एक और नया हीट वेव का दौर शुरू होने की प्रबल संभावना है।