हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रांतीय भूमिहार ब्राह्मण सेवा समिति के द्वारा, लिंक रोड no.2, पर स्थित भगवान परशुराम के मंदिर में,दिनाँक 10/05/2024 को भगवान श्री का जन्मोत्सव विशाल एवं भव्य रूप मे मनाया गया l
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान जी की पूजा, अर्चना, हवन एवं आरती के साथ हुई l कार्यक्रम में सभी आगंतुकों को जो लगभग 1500 की संख्या में आए, उनको प्रसाद के रूप मे हलवा, विभिन्न प्रकार के शीतल पेय जैसे कि शीतल पानी, ruafza, karipana,Kari पुदीना, जल जीरा etc. से समिति द्वारा सेवा अर्पित की गई l
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वालों में,समिति के संस्थापक श्री रामायण सिंह ,अध्यक्ष सर्व श्री अखिलेशवर राय, बलिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष श्री सुदर्शन शर्मा, ( mandideep) सचिव श्री टिकेश् राज, सह सचिव श्री राजेश पांडेय , श्री रामानुज शर्मा ( mandideep) श्री पवन पांडेय, युग कुमार सिंह,श्री सन्नी कुमार,श्री सुमित कुमार रंजन,श्री हिमांशु कुमार, श्री हर्ष राज,श्री आयुष राज,श्री आयुष कुमार, श्री गौतम कुमार इत्यादि उपस्थित रहे l यह जानकारी समिति के सचिव श्री टिंकेश राज द्वारा दी गई l