शहडोल। शहडोल के ब्यौहारी थाना इलाके में शनिवार-रविवार की देर रात रेत का अवैध परिवहन करने वालों ने एक एएसआई की जान ले ली। एएसआई ने अवैध रूप से ट्रैक्टर-ट्रॉली में रेत ले जा रहे लोगों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन माफियाओं ने एएसआई को कुचल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ब्यौहारी थाने में पदस्थ एएसआई महेंद्र बागरी आपराधिक मामले में फरार स्थाई वारंटी को पकड़ने बड़ौली गांव गए थे। एएसआई गया प्रसाद कन्नौजे और आरक्षक संजय दुबे उनके साथ थे। इसी दौरान खढौली गांव के पास सामने से ट्रैक्टर-ट्रॉली आती दिखी। बागरी ने उसे रोकने का इशारा किया लेकिन ड्राइवर उन्हें कुचलता हुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली को आगे बढ़ा ले गया। एडीजीपी डीसी सागर के अनुसार बागरी के साथ गए पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। जमोड़ी गांव निवासी ट्रैक्टर ड्राइवर राज रावत उर्फ विजय और उसके साथी आशुतोष को रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, ट्रैक्टर मालिक सुरेंद्र सिंह की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। उस पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। सुरेंद्र अगस्त में रेत चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है।