जिला न्यायालय परिसर में धूम धाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव…….!

जिला न्यायालय परिसर में धूम धाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव…….!
भजनों पर राधा कृष्ण संग थिरके अधिवक्ता……..!
हुआ भंडारे का आयोजन……..!

भोपाल-30/04/2024
एड दीपेश श्रीवास्तव ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर दिनाकं 30 अप्रेल 2024 दिन मंगलवार को जिला न्यायालय परिसर स्थित श्री हनुमान मंदिर में भव्य संगीतमय सुंदरकांड का पाठ,महाआरती एवं भंडारे का आयोजन करा गया।

आगे कसर्यक्रम सयोंजक एड.दीपेश श्रीवास्तव व एड.राजेश नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर भोपाल के कलाकारों द्वारा भक्तिमय भजनों की एवं श्री राधा-कृष्ण के स्वरूप ने कृष्ण लीलाओं की मनमोहक प्रस्तुति भी दी।

इस अवसर पर महंत कनहैया दास जी, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दीपक खरे,सचिव मनोज श्रीवास्तव,भोपाल लोक सभा प्रत्याशी एड. अरुण श्रीवास्तव,स्टेट बार सदस्य श्री विजय चौधरी जी,एड.राजेश व्यास, राजेश नारायण श्रीवास्तव,दीपेश श्रीवास्तव,न्यायालयीन कर्मचारी संघ के नीरज श्रीवास्तव, एड.शुभम मुद्गल,आकाश यादव,विभा श्रीवास्तव, प्रियंका जोशी,प्रियनाथ पाठक,राजेन्द्र बब्बर,राकेश गोहिल,धर्मेंद्र वाधवानी,मुकेश नागपुरे,सौरभ स्थापक,सौरभ जैन,सोनल नायक,बृज बिहारी रघुवंशी,सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *