भोपाल/ समाचार
आर एस डेहरिया…
बैकलॉग पदों की भर्ती एवं पदोन्नति में आरक्षण के लिए बनाए गए नियम को लागू करने की पुरजोर मांग
मध्य प्रदेश के आजाक्स संगठन कि आज दिनांक 10 मार्च 2024 को रविंद्र भवन में विशाल आम सभा आयोजित हुई इस आम सभा में आरक्षण सहित अनेक मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ जिसमें बैक लाख पदों की भर्ती एवं पदोन्नति में आरक्षण के लिए बनाए गए नियम को लागू करने लागू करने की मांग पर जो की गई वहीं निजी क्षेत्र में भी आरक्षण लागू करें राज्य सरकार ऐसी उन्होंने अपेक्षा की है वहीं सरकार के वादों को याद दिलाते हुए आजाद प्रतिनिधियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की 19 सूत्री जालंत मुद्दों पर राज्य सरकार से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ की हुई इस आम सभा में प्रांतीय अधिकारियों ने संबोधित किया आजाद के प्रांतीय महासचिव इंजीनियर सेल सूर्यवंशी ने संबोधित करते हुए आरक्षित वर्ग की मूलभूत समस्याओं एवं संवैधानिक अधिकारों की तरफ ध्यान आकृष्ट करते हुए राज्य सरकार से शीघ्र समस्याओं का निराकरण करने की अपील की है I
श्री सूर्यवंशी ने बताया कि प्रांतीय स्तर पर आयोजित विशाल आम सभा में प्रदेश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में आजाक्स के पदाधिकारी गण एवं सदस्य शामिल हुए हैं इस आयोजन में आजाक्स को नैतिक तौर पर अनेक आरक्षित वर्ग के विभिन्न समाजों का समर्थन भी मिला हुआ है क्योंकि आज आरक्षित समाज के जो अधिकारी कर्मचारी शासकीय सेवा में हैं उन्हें पात्रता होते हुए भी पदोन्नति से वंचित करना और योग्य तथा पत्र नौजवानों को शासकीय सेवा में नियुक्ति न मिलाना ऐसी परिस्थितियों में समझ में रोज व्याप्त है इस अवसर पर प्रमुख रूप से संघ के प्रदेश पदाधिकारी में इंजीनियर एसल सूर्यवंशी, सिंह गौतम पाटिल, मथुरा प्रसाद, सुश्री निर्मला पाटिल, इंजीनियर एम सी अहिरवार, विजय शंकर श्रवण, बंसीलाल धनवाल, अवध नारायण मटोरिया, अशोक बेन, घनश्याम भाकोरिया, एवं जिला अध्यक्ष विनोद सिंह भट्टी भोपाल इत्यादि उपस्थित रहे I
संघ के पदाधिकारी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री ने टी टी नगर दशहरा मैदान में 12 जून 2016 को लाखों अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में वादा किया था कि राज्य में पदोन्नति में आरक्षण लागू रहेगा I इसे कोई माई का लाल मेरे रहते हुए समाप्त नहीं कर सकेगा I मुख्यमंत्री के इस वायदे पर संपूर्ण आरक्षित समाज ने भरोसा दिखाया और कोई बड़ा आंदोलन नहीं करके मुख्यमंत्री के एक्शन का इंतजार किया है अब इंतजार की सीमा पर होते देख आरक्षित श्रेणी के लाखों अधिकारी कर्मचारी मुख्यमंत्री से क्रिया की मांग कर रहे हैं वार्ता में उपस्थित सभी आजत पदाधिकारी नाम वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से एक बार फिर शासन को उनका वायदा दिलाते हुए उनके द्वारा बनवाए गए पदोन्नति नियम 2017 को शीघ्र लागू करने की मांग की है इस पद्धति नियम में अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग सभी के लिए पदोन्नति के अवसर समान रूप से नियमानुसार रखे गए हैं I