भारत आदिवासी पार्टी के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज, रतलाम जिले से एक मात्र भारत आदिवासी पार्टी के निर्दलीय विधायक कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
रतलाम I यह मामला रतलाम जिले के बाजना थाना अंतर्गत मेडिकल स्टोर संचालक तपन राय से एक करोड़ रूपया मांगने, अवैध वसूली मारपीट और धमकी देने की विभिन्न धाराओं में है । सैलाना विधायक पर अभी तक दुष्कर्म समेत करीब 10 केस दर्ज हो चुके हैं।
अतिरिक्त लोक अभियोजक संजीव सिंह चौहान के अनुसार अवैध वसूली की धारा 327 में 10 साल का कारावास की सजा का प्रावधान है , किसी को नुकसान पहुंचाने के दृष्टिकोण से जबरन वसूली के लिए धारा 385 में 2 साल का कारावास एवं जुर्माना, जान से मारने की धमकी देने पर 2 साल की सजा का प्रावधान है । मध्य प्रदेश के इतिहास में यह पहला प्रकरण है जिसमें एक आदिवासी विधायक के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न अपराधों में कठोर कार्रवाई करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
माँमले को गृह विभाग मध्य प्रदेश को संज्ञान में लेकर जांच करवाना चाहिए
क्योंकि यह मामला मेडिकल क्षेत्र एवं जनप्रतिनिधि से संबंधित है