रिपोर्टर / जय कुमार वरकड़े
गोंदिया/महाराष्ट्र I असम से वर्तमान सांसद नवकुमार सारनिया, संस्थापक “गण सुरक्षा पार्टी” 24 फरवरी को गोंदिया महाराष्ट्र के कचारगढ़ मेला में पहली बार माई कंकाली दाई के दर्शन के लिए पहुंचे, और कचारगढ़ आए हुए आदिवासी भाई बहनों को उन्होंने संबोधित किया I
साथ ही गोंडवाना लैंड न्यूज के रिपोर्टर जयकुमार बरकडे से बात चीत करते हुए बताए कि कचारगढ़ जो स्थान है वह गोंड- भील, कोरकू, परधान,और समस्त आदिवासी समाज का देव स्थान है, यहां देशभर के लोग चलकर मां कंकाली पहादी पारी कोपार लिंगो, देवस्थान के दर्शन करने के लिए आते हैं लेकिन यह कई वर्षों से यह मेला लगता है लेकिन सरकार ने अभी तक यहां कोई व्यवस्था नहीं की है I उन्होंने बताया कि इसके लिए मैंने कई बार संसद में आवाज उठाया हूं की कचारगढ़ के लिए आप कुछ व्यवस्थाएं कीजिए लेकिन सरकार ने अभी तक हम लोगों की कोई सुनवाई नहीं की है और कहा कि आगे आने वाले समय में हम कासरगढ़ के विकास के लिए हर समय प्रयास करते रहेंगे और हम अपने देवस्थान को विकास के लिए कार्य करेंगे आदिवासियों के विकास के लिए हमेशा कार्य करते रहेंगे I