✍️ *स्वरूप ठाकुर/ रिपोर्टअमरवाडा
बाटकाखापा में बिजली एवम स्वास्थ्य चिकित्सा की समस्या को लेकर कलेक्टर से मिली अमरवाड़ा विधानसभा प्रभारी मोनिका मनमोहन शाह बट्टी
हर्रई बाटकाखपा क्षेत्र में चिकित्सा एवम बिजली की समस्या को लेकर आमजन परेशान है जिसको लेकर अमरवाड़ा विधानसभा प्रभारी मोनिका मनमोहन शाह बट्टी ने कलेक्टर से मुलाकात की मोनिका बट्टी ने कलेक्टर से मुलाकात के दौरान कहा की अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र बटकाखापा में आमजन बिजली एवम स्वास्थ्य चिकित्सा से परेशान है समस्या से जल्द से जल्द आमजन को निजाद दिलाया जाय ताकि क्षेत्र के आमजन किसान चिकित्सा एवम बिजली के कम बोल्टेज की परेशानी से निजाद पाए बही कलेक्टर द्धारा मोनिका मनमोहन शाह बट्टी को आश्वासन दिया की जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा I