भोपाल/ कोलारI राजधानी भोपाल के कोलार आलोक धाम गार्डन में इंडियन ब्राइडल फैशन शो 2024 रखा गया, जिसमे भोपाल की कई ब्राइडल ने पार्टिसिपेट किया जिसका आयोजक महक राणा लता यादव पुष्पेंद्र सिंह जगमोहन सिंह बाबरा बबलू खान के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस श्रीमती विभा पटेल उपस्थित रहेI
फैशन शो मे 3 विजता बने जिसमे पहली विजेता मातोश्री ब्यूटी पार्लर, विनीत कुंज, अनुश्री ब्यूटी पार्लर ललिता नगर कटियार मार्केट और तीसरे स्थान पर अनीता ब्यूटी पार्लर नेहरू नगर रही इस कार्यक्रम का उद्देश्य था महिलाओं को सशक्त बनाना और उनकी प्रतिभाओं को दुनिया के सामने लाना इससे ज्यादा से ज्यादा महिला आत्मनिर्भर बन सके I