भोपाल I मध्य प्रदेश के सिख संगठनों ने भारतीय जनता पार्टी से अपने समाज के जबलपुर से पूर्व विधायक हरजिंदर सिंह बब्बू को जबलपुर से रिक्त हुई लोकसभा सीट से टिकट की मांग की है सिख समुदाय के संगठनों के अध्यक्षों ने एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि देश धर्म की रक्षा के लिए सिख काम हमेशा ही अग्रणी रहते हुए अपने गुरु द्वारा दी गई शिक्षा का निर्वहन करती आ रही हैI
वही देश की आजादी ने सिखों का योगदान किसी से छिपा नहीं है सिख गुरुओं को अपने सनातन की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया एवं गुरु गोविंद सिंह जी की अपने पूरे परिवार को देश धर्म के लिए निछावर कर दिया सन 1984 के दंगों में हजारों सिख परिवार हताहत हुए जो किसी से छिपा नहीं है लेकिन अत्यंत दुखी हृदय से बताना पड़ रहा है कि देश की राजनीतिक पार्टियों ने सुखों को देश के एक राज्य पंजाब को छोड़कर कहीं भी प्रतिनिधित्व नहीं दिया है आज देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी जो की इसके मार्गदर्शन में बड़ा ही सराहनीय कार्य जनमानस के हितों के लिए करती आ रही है हम सभी शहडोल से समाज की संगत इस पहल के लिए करबद्ध है कि आने वाले लोकसभा चुनाव जबलपुर से सिख समाज के प्रतिनिधित्व के रूप में पश्चिम विधानसभा सीट के जबलपुर से पांच बार चुनाव लड़ने का अनुभव रखने वाले सरदार हरजेन्द्र सिंह बब्बू को लोकसभा टिकट देने की अपेक्षा रखते हैं जबलपुर से सांसद रहे श्री राकेश सिंह को पश्चिम विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़वाया और सरदार रणजीत सिंह बब्बू ने पूरे जोश और मेहनत से उनकी जीत करने में अपना योगदान दिया इसलिए हम चाहते हैं कि सरदार रणजीत सिंह बब्बू को जबलपुर लोकसभा से टिकट दी जाए ताकि भविष्य में भी वह पार्टी और समाज का सेवा कर सकें एक्सप्रेस वार्ता के अवसर पर श्री परम सिंह वजीर अध्यक्ष गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भोपाल श्री सरदार मनोहर सिंह वीर अध्यक्ष जबलपुर सिख संगत जबलपुर श्री जसवीर सिंह गांधी महासचिव श्री गुरु सिंह सभा इंदौर श्री स कोचिंग सलाहकार केंद्रीय श्री गुरु शिक्षा सभा ग्वालियर चंबल संभाग श्री राजेंद्र सिंह बग्गा अध्यक्ष गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा शहडोल श्री हरविंदर सिंह खनूजा सचिव श्री गुरु सिंह मल्होत्रा गुरदीप सिंह मल्होत्रा अध्यक्ष श्री गुरु शिक्षा विभाग पिपरिया नर्मदा पुरम आदि विशेष रूप से उपस्थित थे