आदिवासी किसानों को नक्सली बताकर फर्जी एनकाउंटर मुंजारे

भोपालI बालाघाट जिले में विगत 5 वर्षों से पुलिस के द्वारा फर्जी एनकाउंटर में आठ पुरुष एवं साथ महिला नक्सलियों को पड़कर आत्मसमर्पण कराकर बेरहमीमें से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।

किसी के हाथ टूटे हुए हैं आंख में कान एवं पर पर मार के निशान है वही बालाघाट जिले के दो आदिवासी किसान हीरालाल से कम को दिनांक 28/11/2018 को गोदरी की जंगल में तथा जाम सिंह धुर्वे को दिनांक 06/09/2020 को सुपखार के बसपहरा के जंगल भूमि टिकरा पहाड़ी मैदान पर फर्जी एनकाउंटर में मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी I

इसी तरह आदिवासी किसानों को नक्सली बताकर फर्जी एनकाउंटर किए जा रहे हैं श्री कंकर मुंजारे जो कि लोकसभा सदस्य हैं पूर्व के उनका कहना है उक्त पूरे फर्जी एनकाउंटर एवं हत्या के गंभीर मामलों की सीबीआई जांच कराई जाए एसपी समीर सौरभ तत्कालीन एसपी अभिषेक तिवारी हॉट फोर्स कमांडर मोतिउर रहमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा अनुभव बिहार हाफ फोर्स बालाघाट के निरीक्षक अंशुमन चौहान राम पदम शर्मा सहायक उप निरीक्षक मनोज का आपसे अतुल शर्मा एवं आरक्षक रमेश विश्वकर्मा को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कल जेल में बंद कर दिया जाए तथा उनके दिए गए वीरता पुरस्कार पदक एवं इनाम प्रमोशन एवं आदि की अन्य सुविधाओं पर तुरंत वापस लिया जाए वही होकर मुंजारे ने हरदा में हुए पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्ती विस्फोट के कारण सैकड़ो लोगों की अकाल मृत्यु हो गई जिसमें बच्चे भी शामिल हैं इतने बड़े हाथ से के लिए शासन प्रशासन एवं फैक्ट्री मालिक पूर्णतया जिम्मेदार है दोषियों को गिरफ्तार किया जाए विस्फोट में मृतक आश्रितों को एक करोड रुपए की सहायता एवं इस सपोर्ट में घायलों को 50 लाख की राशि दी जाए आशीष परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी भी दी जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *