भारत में होती घटनाओं ने मानवता को जहां झकझोर दिया है वही देश में होती राजनीति का एक नंगा चेहरा देश की जनता के सामने पेश किया है चाहे वह लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश की घटना हो या फिर छत्तीसगढ़ के जसपुर की घटना हो मानवता का क्रूर चेहरा सामने आ रहा है

भारत में होती घटनाओं ने मानवता को जहां झकझोर दिया है वही देश में होती राजनीति का एक नंगा चेहरा देश की जनता के सामने पेश किया है चाहे वह लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश की घटना हो या फिर छत्तीसगढ़ के जसपुर की घटना हो मानवता का क्रूर चेहरा सामने आ रहा है इसी के साथ किसान आंदोलन का घटनाक्रम भी संदेह के घेरे में जहां हैं वही घटित हुई सिंघ बॉर्डर पर घटना ने भी मानवता को शर्मसार कर दिया है इस तरह की तालिबानी घटनाएं भारत जैसे संस्कृति को सभ्यता के देश में घटित होना मानवता को कलंकित करो जहां रहा है वही यह सोचने पर विवश कर रहा है कि आने वाले दिनों में भारत का भविष्य क्या होगा?

जशपुर में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान तेज रफ्तार कार का कहर, 20 से अधिक लोगों को कुचला, चार की मौत

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान तेज रफ्तार कार ने 20 से अधिक लोगों को कुचल दिया.

 छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान तेज रफ्तार कार ने 20 से अधिक लोगों को कुचल (Jashpur Accident) दिया. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. न्यूज एजेंसी ANI ने प्रखंड चिकित्सा अधिकारी जेम्स मिंज के हवाले से बताया कि एक शव को अस्पताल लाया गया है जबकि 16 अन्य का इलाज चल रहा है मालूम हो कि शुक्रवार को कार की चपेट में आए श्रद्धालु, दुर्गा विसर्जन के मौके पर आयोजित जुलूस का हिस्‍सा थे. तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ है

कार के कुचलने से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल ले जाया गया है. जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई और बांकी का इलाज चल रहा है

वीडियो देखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *