अधिकारी अन्य द्विवेदी पूर्व विद्युत वितरण क्षेत्र कंपनी जबलपुर में एमडी पद पर हैं वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलहस्ती के बहनों या अशोक दर्ज पूर्व विद्युत वितरण क्षेत्र कंपनी में अधिकारी है फगन सिंह कुलहस्ते का आरोप है कि इस द्विवेदी ने अशोक की जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित किया आरोपी है कि द्विवेदी ने अशोक धुर्वे के लिए कहा कि फगन सिंह चुनाव हार गए हैं। अब इन्हें भी हटा दो इसे भगत सिंह का भी नाराज है उन्होंने कहा कि ऐसा अधिकारियों को जगह फील्ड पर नहीं दफ्तर में होनी चाहिए इसी त्रिवेदी ने इस व्यवहार के लिए मंत्री पंकज सिंह को रास्ते ने मुख्यमंत्री मोहनलाल से शिकायत की है।
इस तरह की भाषा ठीक नहीं
मंत्री फगन सिंह कुलस्ते ने कहा कि मध्य प्रदेश में आदिवासी समाज के समर्थन से भाजपा की सरकार बनी है केंद्रीय की मोदी सरकार भी आदिवासियों के कल्याण और उत्थान
के लिए काम कर रही है उसे में इस तरह की भाषा का प्रयोग करते ठीक नहीं है।
इससे पहले भी शिकायतें आई सामने
बता दे की मध्य प्रदेश में अधिकारियों के व्यवहार को लेकर लगातार शिकायत सामने आ रहे हैं इससे पहले कलेक्टर अशोक कल्याण और फिर देवास में कुछ सोनकच्छ की तहसीलदार को लेकर भी शिकायत सामने आए हैं अब मंत्री फग्गन सिंह को रास्ते में भी मुख्यमंत्री यादव से इस अन्य द्विवेदी कोई शिकायत की है ऐसे में देखना क्या होगा कि सरकार की ओर से अधिकारी पर क्या करवाई जाती है