मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डिण्डौरी के द्वारा विगत भ्रमण दिनांक 20.12.2023 को समय 10.00 प्रातः आंगनबाड़ी केन्द्र वार्ड नंबर 15 झुरकीटोला पुरानी डिण्डौरी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। जहां निरीक्षण के दौरान सुमन बघेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वार्ड नंबर 15 झुरकीटोला अनुपस्थित पाई गई थी। वही केन्द्र में सहायिका अनीता नामदेव उपस्थित पाई गई। सुमन बघेल कार्यकर्ता केन्द्र से अनुपस्थित रहने के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डिण्डौरी द्वारा दिनांक 21.12.2023 को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। आपके द्वारा दिनांक 22.12.2023 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था
जारी आदेश के मुताबिक कारण बताओ नोटिस का संतोषप्रद नहीं मिला जवाब….
कार्यालयीन पत्र 38 दिनांक 05/01/2024 के द्वारा परियोजना अधिकारी डिण्डौरी को पत्र जारी कर आंगनबाड़ी केन्द्र वार्ड नंबर 15 झुरकी टोला पूरानी डिण्डौरी का पूर्व किये गये निरीक्षण परियोजना अधिकारी / पर्यवेक्षक के द्वारा किये गये निरीक्षण संबंधी नस्ती का अवलोकन किया गया, जिसमें जिसमें उक्त केन्द्र में पाई गई कमी / अनियमितताओं के संबंध में नोटिस जारी किया गया। पर्यवेक्षक डिण्डौरी द्वारा आंबनबाड़ी केन्द्र 15 झुरकी टोला का निरीक्षण दिनांक 03.08.2022 को किया गया। पोषण ट्रेकर में 0 से 6 माह 6 माह से 3वर्ष 3से 6 वर्ष, गर्भवती एवं धात्री माताओं को पोषण ट्रेकर में प्रविष्टी न करना, आधार सत्यापन न करने के कारण बच्चों को पोषण आहार (गेहू/ चावल) का आवंटन प्राप्त नहीं होगा। पोषण में कार्य न करने के संबंध में पर्यवेक्षक द्वारा नोटिस जारी किया गया। दिनांक 26.08.2022 के द्वारा सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा मासिक जानकारी, सांझा चूल्हा का देयक, लाड़ली लक्ष्मी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के नवीन प्रकरण, नवीन छात्रवृत्ति की जानकारी समय पर प्रस्तुत नहीं किया जाता है। पर्यवेक्षक द्वारा दिनांक 25.08.2022 को मासिक बैठक रखा गया था, जिसमें आप अनुपस्थित रही एवं मासिक जानकारी भी नहीं दिया गया। आंवनबाड़ी केन्द्र कमॉक 15 झुरकी टोला पोषण ट्रेकर में 0 से 6 माह 6 माह 3 वर्ष 3 से 6 वर्ष एवं गर्भवती धात्री माताओं को पोषण ट्रेकर में प्रविष्टी न करना, आधार सत्यापन न करने के कारण शासन द्वारा दिये जाने वाली शासकीय योजना का लाभ आंगनवाड़ी केन्द्र में दर्ज बच्चे एवंमहिलाओं को नहीं मिला है। सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा परियोजना अधिकारी को सूचना दी गई दिनांक 26.08.2022 की मासिक बैठक में सुमन बघेल समय 12 बजे उपस्थित नहीं हुई उनके द्वारा समय 2.15 बजे बैठक में उपस्थित हुई। पर्यवेक्षक द्वारा बोला गया कि यह बैठक में आने का समय है तो सुमन बघेल उत्तेजित होकर बोलने लगी कि आप हमेशा मेरे पीछे पड़ी है और बोलने लगी कि परियोजना अधिकारी एवं तत्कालीन पर्यवेक्षक मनीषा मेडम को कटघरे में खाड़ा करूगी। परियोजना अधिकारी डिण्डौरी द्वारा दबाव बना कर पोषण ट्रेकर का कार्य कराया जा रहा है। जबकि अन्य परियोजनाओं में ऐसा नहीं हो रहा है। सुमन बघेल कार्यकर्ता के द्वारा आं. बा. कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में बाधा उत्पन्न करती है।
सेक्टर पर्यवेक्षक, नगर पंचायत डिण्डौरी द्वारा परियोजना अधिकारी डिण्डौरी को दिये गये पत्र के संबंध में कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास डिण्डौरी के पत्र कमॉक / 325 / मवावि / स्था / 2022 दिनांक 01.09.2022 के द्वारा विन्दु कमॉक 1 एवं 2 के संबंध में आपको कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। लाड़ली बहना योजना अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र कमॉक 15 झुरकी टोला के हितग्राहियों को लाड़ली बहना के स्वीकृति पत्र वितरण किये जाने एवं शिविर में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था किन्तु आपके द्वारा शिविर दिनांक 08.05.2023 में अनुपस्थित रही। हितग्राहियों को सेक्टर पर्यवेक्षक के द्वारा स्वीकृति पत्र प्रदाय किया गया। शिविर में अनुपस्थित रहने के संबंध में कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास डिण्डौरी के कारण बताओ सूचना पत्र कमॉक / 170 / 2023 दिनांक 08.05.2023 के द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था।सेक्टर नगरपंचायत डिण्डोरी की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिनांक 13.06.2023 को प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों के फार्म कार्यालय में प्रविष्टी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। सेक्टर नगर पंचायत की सभी कार्यकर्ता उपस्थित हुई केवल आप अनुपस्थित रही। जिससे माननीय प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के पात्र हितग्राहियों को समय पर लाभान्वित नहीं किया गया। बैठक में अनुपस्थित रहने के में आपको कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास डिण्डौरी के कारण बताओ सूचना पत्र कमॉक / 190 / 2023 दिनांक 13.08.2023 के द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया ।
सेक्टर पर्यवेक्षक नगर पंचायत डिण्डौरी के जारी पत्र में उल्लेख किया गया
कि दिनांक 20.06.2023 को भ्रमण के दौरान अनुपस्थित पाई गई, जबकि आंगनबाड़ी केन्द्र में आंगनबाड़ी सहायिका एवं ए.एन.एम के द्वारा बच्चों को टीकाकरण कार्य किया जा रहा था। पर्यवेक्षक के द्वारा वाट्साप के माध्यम से लाड़ली बहना सेना गठन कर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी दें। लेकिन जानकारी प्रस्तुत नहीं की गई। आंगनबाड़ी केन्द्र कमॉक 15 झुरकी टोला में पोषण ट्रेकर में बच्चे, बच्चों एवं गर्भवती धात्री की प्रविष्टी 0 से 5 वर्ष के बच्चों का शारीरिक माप की प्रविष्टी नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के वार्ड 15 के एक भी प्रकरण नवीन पोर्टल में दर्ज नहीं किया गया है न ही प्रकरण तैयार कर पर्यवेक्षक को प्रस्तुत किया गया है। जिसकी सूचना परियोजना अधिकारी को दी गई है।
आपके द्वारा आंगनबाड़ी का समय 9.30 बजे 4.00 बजे तक केन्द्र का संचालन किया जाता है किन्तु आप 11 बजे कार्यालय कलेक्टर के समक्ष जनसुनवाई एवं अन्य गतिविधियों में सम्मिलित रहती है। इस संबंध में आपको कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डिण्डौरी के पत्र कमॉक / आईसीडीएस / नियु. / 2023 / 1061 दिनांक 04.07.2023 के द्वारा जारी किया गया । माह जुलाई, अगस्त, एवं सितम्बर 2023 में 01 से 05 तारीख तक संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल के द्वारा नॉमाकित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ईसीसी प्रशिक्षण दिया जा रहा था । उसी समय आंगनवाड़ी द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र में मीडिया के साथ आई और बोलने लगी कि डिण्डौरी जिले की सभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाय। इस प्रकार आपके द्वारा ईसीसी प्रशिक्षण में बाधा उत्पन्न की।
सेक्टर पर्यवेक्षक नगर पंचायत डिण्डौरी के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र वार्ड कमॉक 15 का दिनांक 18.10.2023 को समय 10.25 बजे पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आप उपस्थित नहीं पाई गई। समय 10.30 बजे आप केन्द्र में उपस्थित हुई। कार्यकर्ता को मोबाइल में पोषण ट्रेकर पोटल पर शारीरिक माप की प्रविष्टी हेतु निर्देशित किया गया। किन्तु आपके द्वारा पर्यवेक्षक से बोला गया कि सरकार हमें सरकारी मोबाइल दें और मोबाइल कार्य के लिये डाटा हेतु राशि दें, ताकि मै अपने मोबाइल में काम करुँगी अन्यथा में मोबाइल का कोई भी कार्य नहीं करुँगी मेरे पास कोर्ट का आदेश है। यदि सुपरवाइजर आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने की फोटो नाश्ता भोजन की फोटो गुप में भेजने के लिये दबाब बना कर कार्य
वार्ड कमॉक 15 में दर्ज बच्चे 0 से 5 वर्ष के बच्चों का दिनांक 10.10.2023 से दिनांक 20.10.2023 तक शारीरिक माप कर पोषण ट्रेकर पोटल में प्रविष्टी नही किया जाने एवं माह अक्टूबर में मात्र 10 दिन आंगनबाड़ी केन्द्र खुलने की प्रविष्टी पोषण ट्रेकर में किया गया । इस प्रकार माह में 20 दिन आं. बा. केन्द्र बंद रहा। इसी प्रकार माह नवम्बर 203 को दिनांक 01.11.2023 से 30.11.2023 तक आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द रहा। पोषण ट्रेकर एप में बच्चों को नाशता, भोजन प्रदाय किये जाने की प्रविष्टी न किये जाने से पोषण आहार आहार के देयक का भुगतान स्व सहायता समूह को नहीं होगा। जिससे आंगनबाड़ी केन्द्र के पात्र बच्चे एवं गर्भवती, धात्री महिलाओं को विभागीय योजनाओं के लाभ से वंचित रखा गया। विभागीय वीडिया कांफेस के दौरान आयुक्त महोदय द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र खुलने की समीक्षा की गई जिसमें डिण्डौरी जिले की 01 आंगनबाड़ी केन्द्र पूर्ण माह नवम्बर 2023 बद पाये जाने के कारण अप्रसन्नता व्यक्त की गई।
पूर्ण रूप से बंद आंगनबाड़ी केन्द्र वार्ड कमॉक 15 झुरकी टोला है। जिसके संबंध में आयुक्त महोदय द्वारा ऐसे केन्द्र की कार्यकर्ता के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एंव बाल विकास डिण्डौरी के पत्र कमॉक / 767 डिण्डौरी दिनांक 28.12.2023 के द्वारा सुमन बघेल कार्यकर्ता वार्ड केमॉक 15 झुरकी टोला को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। जिसमें उल्लेख किया गया कि 26.12.2023 को पर्यवेक्षक द्वारा पोषण ट्रेकर पोटल में हितग्राहियों के आधार सत्यापन हेतु आंगनबाड़ी केन्द्र वार्ड कमॉक 11 में बैठक आयोजित की गई जिसमें अनुपस्थित थी । वार्ड कमांक 15 के आंगनवाड़ी केन्द्र में 0 से 5 वर्ष के 71 बच्चे गर्भवती 12, धात्री मातायें 17 के आधार सत्यापन नहीं किया गया था। जिससे बच्चों को नाशता, भोजन के लिये खाधान्न आवंटित नहीं होने 6 माह से 3 वर्ष के बच्चे, गर्भवती धात्री माताओं हेतु टी एच आर प्राप्त न होने के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था।
पोषण ट्रेकर एप में बच्चों को नाशता, भोजन प्रदाय किये जाने की प्रविष्टी न किये जाने से पोषण आहार आहार के देयक का भुगतान स्व सहायता समूह को नहीं होगा। जिससे आंगनबाड़ी केन्द्र के पात्र बच्चे एवं गर्भवती, धात्री महिलाओं को विभागीय योजनाओं के लाभ से वंचित रखा गया। विभागीय वीडिया कांफेस के दौरान आयुक्त महोदय द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र खुलने की समीक्षा की गई जिसमें डिण्डौरी जिले की 01 आंगनबाड़ी केन्द्र पूर्ण माह नवम्बर 2023 बद पाये जाने के कारण अप्रसन्नता व्यक्त की गई । पूर्ण रूप से बंद आंगनबाड़ी केन्द्र वार्ड कमॉक 15 झुरकी टोला है। जिसके संबंध में आयुक्त महोदय द्वारा ऐसे केन्द्र की कार्यकर्ता के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एंव बाल विकास डिण्डौरी के पत्र कमॉक / 767 डिण्डौरी दिनांक 28.2 20 12.2023 के द्वारा सुमन बघेल कार्यकर्ता वार्ड केमॉक 15 झुरकी टोला को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। जिसमें उल्लेख किया गया कि 26.12.2023 को पर्यवेक्षक द्वारा पोषण ट्रेकर पोटल में हितग्राहियों के आधार सत्यापन हेतु आंगनवाड़ी केन्द्र वार्ड कमॉक 11 में बैठक आयोजित की गई, जिसमें अनुपस्थित थी । वार्ड कमांक 15 के आंगनवाड़ी केन्द्र में 0 से 5 वर्ष के 71 बच्चे गर्भवती 12, धात्री मातायें 17 के आधार सत्यापन नहीं किया गया था। जिससे बच्चों को नाशता, भोजन के लिये खाघान्न आवंटित नहीं होने 6 माह से 3 वर्ष के बच्चे, गर्भवती, धात्री माताओं हेतु टी एच आर प्राप्त न होने के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। आंगनवाड़ी केन्द्र वार्ड कमॉक 15 मण्डला नाका नगर पंचायत डिण्डौरी में माह दिसम्बर 2023 संचालनालय महिला एवं बाल विकास भोपाल से प्राप्त ग्रेडिंग में अंकित सरल कमॉक 4235 वार्ड कमॉक 15 मण्डला नाका सेक्टर नगर पंचायत डिण्डौरी के आंगनबाड़ी में 03 से 06 वर्ष के 71 बच्चे दर्ज है, जिनका आधार सत्यापन निरंक है। आपके द्वारा आंगनबाडी केन्द्र का संचालन समय पर न करना, पोषण ट्रेकर एप में जानकारी प्रतिदिन न भरना, विभागीय गतिविधिया का संचालन न करना जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अनावश्यक रूप से भ्रमित किया जाना, कार्यकर्ता को जिले में अनावश्यक रूप से बुलाना आदि । उपरोक्त विन्दु कमॉक 01 से 11 तक के आपके द्वारा प्रस्तुत जबाब संतोषजनक नहीं पाये जाने एवं उच्च अधिकारियों के भ्रमण के दौरान भी आप आंगनबाड़ी केन्द्र से अनुपस्थित पाये जाने के कारण एवं शासकीय कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमन बघेल की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती है।
करवाना चाहती है तो मै आपके उपर सी एम हेल्पलाईन लगा दूगी। कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एंव बाल विकास डिण्डौरी के पत्र कर्मोक / 682 डिण्डौरी दिनांक 01. 11.2023 के द्वारा आपको कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया ।