शा.उ.मा.वि.बागड़ा तवा के 133 छात्र एवं छात्राएं एवं13 शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शामिल हुए। अनुभूति प्रेरक रामकिशोर चौरे, सेवानिवृत अपर वन मंडल अधिकारी एवं अन्य प्रेरकों ने अनुभूति के संबंध में जानकारी दी, प्रकृति पथ पर पेड़, पौधों, घाँस,औषधीय पौधों की पहचान करवाई, उनके उपयोग से अवगत करवाया
वृक्ष एवं वनों के महत्व, तवा नदी,पर्यावरण, खाद्य श्रृंखला, की जानकारी दी।सांभर एवं खरगोश की लेंडी की पहचान करवाई।पुराना किला,बाबड़ी का अवलोकन करवाया। कार्यक्रम में श्री अनिल शुक्ला, वन संरक्षक, नर्मदापुरम वृत्त ने बच्चों को संबोधित किया। मैं भी बाघ गाने पर बाघ एवं बच्चों ने डांस किया।