आज से नया साल शुरू हो गया है। सुबह से ही मंदिर मस्जिद और गुरुद्वारों में लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। इसी को देखते हुए नव वर्ष के आगमन पर अमृतसर स्थित श्री हरिमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में नतमस्तक होने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए गुरुद्वारे के आसपास सुरक्षा के खास इंतजाम हैं।
नववर्ष के आगमन पर सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में लाखों की तादाद में संगत नतमस्तक हो रही है। 31 दिसंबर की रात से अभी तक श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। पीली रोशनी से जगमगाती स्वर्ण मंदिर की तस्वीर।