देश-दुनिया की नजरें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अयोध्या कार्यक्रम का रोड शो परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के अलावा जनसभा भी इसी साढ़े तीन घंटे के शेडयूल में है, पीएम नरेंद्र मोदी।
देश-दुनिया की नजरें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अयोध्या कार्यक्रम का रोड शो परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के अलावा जनसभा भी इसी साढ़े तीन घंटे के शेडयूल में है, पीएम नरेंद्र मोदी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अयोध्या कार्यक्रम का रोड शो, परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के अलावा जनसभा भी इसी साढ़े तीन घंटे के शेडयूल में है। आज प्रधानमंत्री कुल 15 हजार 709 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। वह कुल 12 हजार 405 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व तीन हजार 304 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे इनमें 11 हजार 130 करोड़ रुपये की परियोजनाएं अयोध्या से संबंधित हैं।
राजस्थान कैबिनेट का विस्तार शनिवार को होगा। कैबिनेट में भाजपा नए और अनुभवी चेहरों के साथ-साथ जातिगत समीकरणों के बीच संतुलन बनाना चाहती है। कैबिनेट में उम्मीद है कि 22 से 25 विधायकों के मंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं, कैबिनेट में उन सांसद और विधायकों को भी जगह देने की उम्मीद है जिन्होंने लोकसभा से इस्तीफा दिया है।
उत्तर भारत में घने कोहरे से दिन के तापमान में भारी गिरावट आई है। कोहरे के चलते शुक्रवार को भी उड़ानें और ट्रेन संचालन बाधित रहा। वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी वीआइपी ट्रेन भी 20 घंटे से भी अधिक की देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले कुछ दिनों में ज्यादा दिखेगा। इस वजह से तापमान में गिरावट होगी।