प्रशांत कुमार का जन्म बिहार के सिवान जिला के हुसैनगंज प्रखंड के छाता पंचायत के हथौड़ी गांव में हुआ था। प्रारंभिक पढ़ाई के बाद ही प्रशांत की पढ़ाई दूसरे राज्यों में हुई। इसके बाद उन्होंने एमबीए, एमएससी और एमफिल की डिग्री पूरी की और आईपीएस में चयनित हुए।
Prashant Kumar DG UP Police प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। यूपी का डीजीपी बनाए जाने के बाद हथौड़ी गांव में जश्न का माहौल है। हालांकि प्रशांत कुमार के परिवार का कोई भी सदस्य यहां नहीं रहता है लेकिन गांव के लोगों का कहना है कि प्रशांत कुमार के कारण सिवान के हथौड़ी गांव का नाम रोशन हो रहा है।
आईपीएस के लिए चुने जाने के बाद प्रशांत कुमार को तमिलनाडु कैडर मिला, लेकिन 1994 में वह यूपी कैडर में चले गए थे। आईपीएस प्रशांत कुमार लोगों के बीच ‘सिंघम’ के नाम से भी मशहूर हैं।
प्रशांत कुमार वर्तमान में यूपी पुलिस के एडीजी कानून एवं व्यवस्था के पद पर कार्यरत हैं। ज्ञात हो कि प्रशांत कुमार को उनकी बहादुरी और उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें तीन बार पुलिस मेडल मिल चुका है। 2020 और 2021 में उन्हें वीरता पुरस्कार दिया गया था।