टॉप 10 टैबलेट तगड़े प्रोसेसर पॉवरफुल बैटरी और एडवांस फीचर्स के साथ भारत में टॉप पर चल रहे  टैबलेट Apple, Lenovo, Samsung, OnePlus, Realme जैसे टॉप ब्रांड 

Best Tablets In India मोबाइल और लैपटॉप का कॉम्बो एक ही डिवाइस में चाहते हैं तो Android Tablets बेस्ट ऑप्शन है। इस लिस्ट में शामिल टॉप 10 टैबलेट तगड़े प्रोसेसर पॉवरफुल बैटरी और एडवांस फीचर्स के साथ भारत में टॉप पर चल रहे हैं। पोर्टेबल इस डिवाइस को आप ऑफिस ऑनलाइन क्लास मीटिंग के लिए आराम से यूज कर सकते हैं।

Best Tablets In India: मोबाइल से बड़ी स्क्रीन वाला अच्छा सा डिवाइस खोज रहे हैं जो काम को आसान बनाने के साथ आंखों को भी आराम दे। इसके लिए आप टैबलेट ले सकते हैं। टैबलेट की खासियत है कि यह मोबाइल और लैपटॉप के मध्य का जबरदस्त कॉम्बो लेकर आता है।

टैबलेट को आप आराम से लेकर मूव कर सकते हैं। अगर आपको भी Best Tab In India लेना है, तो यहां पर दिए गए टॉप 10 टैबलेट पर नजर डाल सकते हैं। एडवांस फीचर्स के चलते इनसे आप ऑनलाइन मीटिंग, क्लास, नोट्स बनाने, मूवी देखने, गेम खेलने जैसे कई काम कर सकते हैं। ये Best Android Tablets कॉलिंग और वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। टैबलेट चुनने से पहले बैटरी, प्रोसेसर, डिस्प्ले, कनेक्टिविटी जैसे जरूरी पहलुओं का ख्याल रखा जाता है। इन्हीं सब के बारे में आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं।

Best Tablets In India: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

डिजिटल मार्केट में tablet की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए यहां पर आपको टॉप 10 टैबलेट मिल जायेंगे। इनके फीचर्स के आधार पर आप अपने लिए बेस्ट का चुनाव कर सकते हैं। ये टैबलेट Apple, Lenovo, Samsung, OnePlus, Realme जैसे टॉप ब्रांड के हैं, जिनको अमेजन से किफायती कीमत पर ले सकते हैं। विस्तार से जानने के लिए नीचे लेख देखें।

1. Apple 2022 iPad Air (Wi-Fi, 64GB) – (5th Generation) 

इस लिस्ट में आपको पहले नंबर पर एप्पल आईपैड मिलता है। इस iPad Air के अंदर 8-कोर सीपीयू, 8-कोर जीपीयू, अगली पीढ़ी के न्यूरल इंजन के साथ 64-बिट डेस्कटॉप-क्लास आर्किटेक्चर के साथ ऐप्पल एम1 चिप मिलती है। ट्रू टोन के साथ 10.9‑इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले बहुत ही दमदार पिक्चर क्वालिटी देती है।

स्पेसिफकेशन:

  • स्क्रीन साइज – 10.9 इंच
  • स्टीरियो लैंडस्केप स्पीकर
  • मैजिक कीबोर्ड
  • एप्पल पेंसिल
  • M1 चिप
  • 4K वीडिओ कैप्चर
  • वाई-फाई 6 और 4G LTE कनेक्टिविटी

2. Samsung Galaxy Tab S7 (12.4 inch) S-Pen in Box Android Tablet 

डॉल्बी अट्मॉस साउंड के साथ आने वाला यह Samsung Galaxy Tablet बहुत ही धाकड़ साउंड क्वालिटी देता है। इसकी 12.4 इंच की बड़ी डिस्प्ले आंखो पर कम दबाव डालती है। स्पेस के लिए यह 4GB रैम और 64GB रोम के साथ आता है जिसकी रोम स्टोरेज को आप एक्सटैंड कर सकते हैं।

इस सैमसंग टैबलेट को Best Tablets In India में जगह मिली है। इसकी स्लिम बॉडी है, जिसको लेकर ट्रैवल करना आसान है। वाई-फाई से कनेक्ट कर इसे आप ऑनलाइन क्लास, मीटिंग के लिए आसानी से यूज कर सकते हैं। डीएक्स मोड, S-पेन और कीबोर्ड अटैचमेंट के साथ आप अपनी प्रोडक्टिविटी को बढ़ा सकते हैं। Samsung Galaxy Tab S7 Price: Rs 33999.

स्पेसिफिकेशन

  • रैम – 4GB
  • मॉडल नाम – गैलेक्सी टैब S7 FE
  • 60 हर्ट्ज डिस्प्ले
  • 16एम कलर सपोर्ट
  • क्वालकॉम एसडीएम 750G प्रोसेसर
  • UHD 4K (3840 x 2160)@30fps रेजोल्यूशन के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग
  • वजन – 608 ग्राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *