हिंदुस्तान आर्ट एंड म्यूजिक सोसायटी का मूल्य उद्देश्य हमेशा संगीत की कला की प्रतिष्ठा को पुनर्जीवित करना रहा है जिसमें मुखर संगीत वाद्य संगीत और नृत्य शामिल हैं और इस कला को बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचाने के अलावा भारत में और विदेशों में भी व्यवस्थित प्रशिक्षिण आयोजित करना है।
भारत संस्कृति यात्रा का मुख्य उद्देश्य विदेशों में भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार करना भारत के साथ विदेशों के संबंधों को मजबूत करना तथा भारत की सांस्कृतिक छवि को बढ़ावा देना वहीं पक्षी सांस्कृतिक पर को बढ़ावा देना और महोत्सव का उद्देश्य भारत शास्त्री कला और संगीत के साथ राष्ट्रीय स्तर पर भारत के विभिन्न हिस्सों से युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देना भी है। भारत संस्कृति यात्रा भारत की समृद्धि संस्कृति विरासत को बढ़ावा देने और वैश्विक क्षेत्र में भारत की छवि को ठोस तरीके से बढ़ाने की कोशिश करती है, मेजबान देश के लोगों पर स्थाई प्रभाव डालने के उद्देश्य से भारत संस्कृत यात्रा का आयोजन किया जाता है तथा भारत संस्कृति यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत की धारणा को जोड़ना और बढ़ाना है ।भारत के जाने-माने कलाकारों के साथ-साथ दुनिया के चुनिंदा युवा कलाकार भी त्यौहार में भाग लेते हैं ।
इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य भारतीय शास्त्रीय संगीत नृत्य और लोक संस्कृति युवाओं के बीच हमारी समृद्ध विरासत का प्रसार करना है और इस प्रकार समाज में शांति का वापस लाना है क्योंकि हमारा मानना है कि भारत की संस्कृति में एक व्यक्ति के भीतर से सर्वश्रेष्ठ चीजों को बाहर लाने की शक्ति है।
भारत संस्कृति यात्रा 2023 के इस आयोजन में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस डॉक्टर अनिल वर्मा, प्रोफेसर साहित्य नाहर वाइस चांसलर ,राजा मानसिंह तोमर यूनिवर्सिटी, डॉ सुदेश कुमार सोहानी, वाइस चांसलर आईइएस यूनिवर्सिटी ,भोपाल, श्रीमती मालती राय महापौर भोपाल नगर निगम श्री जयंत माधव विशे डायरेक्टर अलाउद्दीन खान कला अकादमी भोपाल, श्री विश्वास केलकर डायरेक्टर ऑल इंडिया रेडियो भोपाल, श्री अजय मिश्रा असिस्टेंट भारत शरण सिंह अध्यक्ष एमपीपीयूआरसी गवर्नमेंट ऑफ मध्य प्रदेश श्री पंकज अरोरा स्टेट प्रेसिडेंट अखिल भारतीय मानव अधिकार एन एस ,पंडित किरण देशपांडे एमिनेंट तबला प्लेयर, श्री आरके शर्मा डायरेक्टर आरके क्रिएशन, डॉ विकास दवे डायरेक्टर साहित्य अकादमी भोपाल ,श्री आरके मेहरा सेक्रेटरी पीडब्ल्यूडी गवर्नमेंट आफ एमपी, श्रीमती मीनाक्षी सिंह आईएस डेप्युटी सेक्रेट्री गवर्नमेंट ऑफ़ एमपी श्री जयंत श्रीवास्तव प्रोग्राम हेड दूरदर्शन भोपाल एच एच राजमाता कवितेश्वरी देवी मैहर पैलेस मध्य प्रदेश विदुषी श्रुति अधिकारी एमिनेंट संतूर प्लेयर श्री रामबाबू शर्मा सोशल वर्कर मुख्य रूप से शामिल होंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान संस्था के अध्यक्ष डॉ आशुतोष शर्मा,सचिव प्रोशेनजीत पोद्दार, बलवंत पौराणिक कंट्रोलर , डॉ अखिलेश खंडेलवाल कोऑर्डिनेटर उपस्थित थे। भारत संस्कृति यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हिंदुस्तान आर्ट एंड म्यूजिक सोसायटी द्वारा 12 और 13 अगस्त को राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित किया जाएगा ,यह कार्यक्रम शाम को 6:00 बजे से प्रतिदिन होगा।