सिटी रिपोर्टर / -राधेश्याम डेहरिया
मध्यप्रदेश में आदिवासियों एवं दलितों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर बहुजन समाज पार्टी 9 अगस्त 2023 को विश्व आदिवासी दिवस पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल को पैदल मार्च कर ज्ञापन सौंपेंगी।
भोपाल I आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमाकांत पिप्पल ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में भोपाल में 9 अगस्त को होने जा रहा है विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रदेश में भाजपा शासन में आदिवासियों व दलितों पर हो रहे अन्याय वअत्याचार जनहित के मुद्दों को लेकर राजभवन पहुंचकर माननीय महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपेंगे इस अवसर पर नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद केंद्रीय कोऑर्डिनेटर राज्यसभा सांसद और प्रदेश प्रभारी मध्य प्रदेश राम जी गौतम केंद्रीय कोऑर्डिनेटर मध्य प्रदेश श्रीकांत जी केंद्रीय कोऑर्डिनेटर प्रदेश प्रभारी मुकेश अहिरवार जी प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश रमाकांत पिप्पल मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। प्रेस को दिए बयान में श्री रमाकांत पिप्पल ने बताया कि मध्यप्रदेश में 18 वर्ष से भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार चल रही है तब से आज तक इस प्रदेश में गरीबी बेरोजगारी महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है प्रदेश में अन्याय अत्याचार हत्या बलात्कार चरम सीमा पर चल रहे हैं किसान मजदूर परेशान हैं वहीं प्रदेश में भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है यहां तक कि मंदिरों पूजनीय स्थलों के नाम पर भी बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है इसका ताजा उदाहरण है उज्जैन महाकाल जिसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है यह सभी ने देखा है मंदिर का निर्माण किस स्तर पर किया गया है।
इस प्रदेश में एससी एसटी और ओबीसी अल्पसंख्यक के हक और अधिकार के साथ कुठाराघात किया जा रहा है इनकी हर तरह की जायज मांगों को नजरअंदाज जहां किया जा रहा है वहीं भेदभाव पूर्ण कार्रवाई इन लोगों के साथ की जा रही है बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के लोग चुनाव आने पर प्रदेश की भोली-भाली जनता को झूठे झूठे लालच देकर गुमराह कर उनका वोट हासिल करना चाहती है। वही सिर्फ पाल ने बताया कि हम यह कहना चाहते हैं कि समय रहते इन्होंने बदलाव नहीं किया तो हमारी पार्टी एट से एट बजा देगी और 2023 में सर्व समाज के गरीब किसान मजदूर एससी-एसटी ओबीसी माइनॉरिटी को जागरुक कर इनको कुर्सी से उतरने का काम भी हमारी पार्टी करेगी।