मणिपुर में दो आदिवासियों महिलाओ को सरेआम निर्वस्त्र कर उनके किये गये शोषण एवं सीधी पेशाब काँड एव अत्याचार के विरोध में पांढुर्ना विधानसभा क्षेत्र के सभी आदिवासी समाज द्वारा आज विशाल रैली निकाल कर शुक्रवार बाजर से लेकर अनुविभागीय कार्यालय पहुँच कर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया|
जिसमें आदिवासी समाज के प्रमुख आदिवासी नेता पूर्व विधायक श्री जतन उइके , प्रदेश महामंत्री आदिवासी नेता राकेश परते , छिंदवाड़ा महापौर श्री विक्रम आहके, विधायक श्री नीलेश उईके , जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता तूमड़ाम , युवा नेता श्री एकलव्य आहके पार्षद दुर्गेश उइके द्वारा अपने भाषण में भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुये अपना आक्रोश जताया जहाँ पांढुर्ना विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक आदिवासी जनता उपस्थित रही|
News Reporter Raju Markam 9301309374