दर्दनाक सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी कार……

छिंदवाड़ा के चंदन गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे कार में सवार दोनों युवकों की उसमें फंसकर मौत हो गई।

Chhindwara: Two friends died in a painful road accident, the car climbed on the divider uncontrollably

हादसे का शिकार कार 

नागपुर रोड चंदन गांव में एक तेज रफ्तार इको स्पोर्ट कार डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे कार में सवार दो युवको की मौत हो गई। टीआई सुमेर सिंह जगेत के मुताबिक शनिचरा बाजार निवासी संगीत मिश्रा पिता मनीष मिश्रा और संचार कॉलोनी निवासी अर्पित चड्ढा इस कार में सवार थे, दोनों छिंदवाड़ा की तरफ आ रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार चंदन गांव के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। उनकी कार में बैठे अर्पित चड्ढा और संगीत मिश्रा बुरी तरह से कार में फंस कर जख्मी हो गये, जिनका अधिक खून बह जाने से मौके पर ही मौत हो गई।


डिवाइडर में कार फंसने के बाद दोनों युवक भी बुरी तरह से डिवाइडर में फंस गए थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत कर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन चोट ज्यादा लगने के कारण उनकी जान नहीं बच पाई और उनकी मौत हो गई। पुलिस मृतकों के शव पीएम के लिए भेज हैं।

news reporter raju markam 9301309374

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *