सिवनी जिले के छपारा थाना क्षेत्र अंतर्गत खुर्सीपार गांव की एक महिला ने अपने भाइयों पर पति से मारपीट करने का आरोप लगाया। महिला ने कहा कि मेरे भाइयों ने घर की सामग्री तोड़ते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता कि शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, खुर्सीपार में रहने वाली महिला प्रतिक्षा चौरसिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका भाइयों से पैतृक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जमीन पर मेरे पति को न्यायालय लखनादौन से स्थगन प्राप्त है। इसी रंजिश के चलते करीब खुर्सीपार स्थित मेरे निवास में पहुंचकर नवीन कुमार चौरसिया और प्रवीण कुमार चौरसिया ने मेरे पति विनोद चौरसिया के साथ मारपीट की।
इतना ही नहीं उनके दो मोबाइल भी छुड़ाकर तोड़ दिए। घर में लगी 29 इंच एलईडी टीवी और सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़फोड़ की। घर के बाहर खड़ी कार भी तोड़ दी। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ जो कोर्ट में केस दर्ज कराया है, उस पर समझौता कर ले। नहीं तो बाहर निकल तेरी हत्या कर देंगे। पीड़ित विनोद चौरसिया, प्रतीक्षा चौरसिया की रिपोर्ट पर छपारा थाना में मामला दर्ज किया है।
NEWS REPORTER RAJU MARKAM 9301309374